दिन भर की बड़ी खबरें
1- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में PM और शाह पर बरसे खरगे, बोले आंबेडकर पूरे देश के लिए पूज्यनीय हैं, ये लोग संविधान को नहीं मानते हैं। भाजपा मनुस्मृति की बात करती है,……
भाजपा पर बरसे खरगे
2- दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को मिली अंतरिम जमानत,.. चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए दी गई है सात दिन की जमानत,….
उमर खालिद को मिली बड़ी राहत
3- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC को लेकर किया बड़ा ऐलान,… बोले उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा UCC
उत्तराखंड में लागू होगा UCC
4- One Nation One Election को लेकर चर्चा के बीच जेपीसी में 31 सांसद हो सकते हैं शामिल,.. जेपीसी में प्रियंका गांधी के नाम का प्रस्ताव देगी कांग्रेस
जेपीसी में प्रियंका गांधी का नाम आगे
5- अमित शाह के बयान को लेकर भड़के यादव,… बोले भाईचारे को खत्म कर रही है भाजपा
अखिलेश का भाजपा पर हमला
एंकर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृहमंत्री के राज्यसभा के भाषण को आपत्तिजनक बताया है। खरगे ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने गलत बयान दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
1 VO- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जमकर हमला बोला। मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृहमंत्री के राज्य सभा के भाषण को आपत्तिजनक बताया है। खरगे ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने गलत बयान दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। खरगे ने कहा कि पीएम मोगी गृहमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। खरगे ने कहा कि अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
एंकर- एक देश एक चुनाव विधेयक को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। लोकसभा में पेश करने के तुरंत बाद ही जेपीसी के पास चर्चा के लिए भेज दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जेपीसी का गठन करेंगे। कांग्रेस की तरफ से जेपीसी के लिए प्रियंका गांधी इसका हिस्सा होंगी।
2 VO- एक देश एक चुनाव से जुड़े बिल को लोकसभा में पेश करने के तुरंत बाद ही जेपीसी के पास चर्चा के लिए भेज दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जेपीसी का गठन करेंगे। कांग्रेस की तरफ से जेपीसी के लिए प्रियंका गांधी का नाम आगे किया गया है। उनके साथ मनीष तिवारी सुखदेव भगत और रणदीप सुरजेवाला को भी पार्टी जेपीसी में शामिल करना चाहती है। आपको बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में एक देश-एक चुनाव से जुड़ा बिल संसद में पेश किया गया था। लेकिन फिर इसे जेपीसी को भेज दिया गया।
एंकर- राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें जमकर घेरा और इस बयान को संविधान के खिलाफ बैठाया।
3 VO- राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “यह संविधान के खिलाफ है। वे शुरू से कह रहे थे कि वे संविधान बदल देंगे। वे अंबेडकर जी और उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं।” इनका एक ही काम है संविधान को खत्म करना और अंबेडकर जी ने जो काम किया ये पूरा देश जानता है.” उन्होंने कहा वे पहले ही कह रहे थे कि संविधान को बदलेंगे। उनका पूरा का पूरा काम, भीम राव आंबेडकर ने जो किया और जो संविधान है, उसे खत्म करने का है। पूरा देश जानता है।’
एंकर- बीते सालों से चर्चा में रही यूसीसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि उत्तराखंड में यूसीसी अगले साल 2025 से लागू हो जाएगा. बता दें कि ये जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी है.
4 VO- उत्तराखंड मेंसमान नागरिक संहिता अगले साल 2025 से लागू हो जाएगी. यह जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है. सीएम ने लिखा- उत्तराखंड को न्यायसंगत और समतामूलक बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हमने जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू करने का निर्णय लिया है. आज UIIDB की बैठक में अधिकारियों को इस विषय पर आवश्यक निर्देश दिए. सीएम ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर है.
एंकर- दिल्ली विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा की। जिसके तरह दिल्ली में रह रहे 60 साल से अधिक उम्र के बुर्जुगों के लिए फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी।
5 VO- आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दल लगातार वोटरों को लुभाने के लिए बड़े बड़े ऐलान कर रहे हैं। वहीं इसी बीच आगामी दिल्ली चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद कजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा की। उन्होंने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली में रह रहे 60 साल से अधिक उम्र के बुर्जुगों के लिए फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी।
एंकर- गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार हमला बोला।
6 VO- राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “शरीयत एप्लीकेशन एक्ट, यह मुस्लिम पर्सनल लॉ सिविल मामलों के लिए है। अमित शाह को देश को बताना चाहिए कि जिस राज्य से वे आते हैं, गुजरात में अशांत क्षेत्र अधिनियम है। एक हिंदू अपना घर किसी मुसलमान को नहीं बेच सकता, एक मुसलमान अपना घर किसी हिंदू को नहीं बेच सकता और यह सालों से चल रहा है। जहां भी भाजपा सत्ता में है, आपने धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाए हैं जबकि संविधान में राइट टू चॉइस एक मौलिक अधिकार है। अगर कोई धर्म परिवर्तन कर रहा है, तो आप उसे रोकने वाले कौन होते हैं?…जहां भी भाजपा सत्ता में है, वह संविधान के खिलाफ काम कर रही है।
एंकर- उत्तर प्रदेश में मस्जिदों में खोदाई को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मस्जिद खोदने से भाईचारा खत्म हो रहा है। भाजपा सरकार जान बूझकर ऐसा कर रही है।
7VO- उत्तर प्रदेश में मस्जिदों में खोदाई को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मस्जिदों में खोदाई के सवाल पर उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा सरकार और नेताओं पर संविधान को नहीं मानने का आरोप लगाया। कहा कि बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर देश के मजलूमों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों के भगवान हैं, जिनको घर-घर में पूजा जाता है। उन्होंने संविधान के जरिए सभी को सम्मान और हक के साथ जीने का अधिकार दिया है। लेकिन भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती है।
एंकर- नई सरकार के गठन के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकांत शिंदे ने एमवीए से ‘अपने भीतर’ देखने की सलाह दी साथ ही, पिछले 2.5 वर्षों में महायुति सरकार के बारे में उन्होंने जो कहा, उस पर विचार करने का आग्रह किया।
8 VO- महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होने के बाद सियासी पारा हाई है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फड़नवीस की बैठक पर बोलते हुए, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकांत शिंदे ने एमवीए से ‘अपने भीतर’ देखने की सलाह दी साथ ही, पिछले 2.5 वर्षों में महायुति सरकार के बारे में उन्होंने जो कहा, उस पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें अपने अंदर झांकना चाहिए कि पिछले 2.5 साल में उन्होंने हमारी सरकार के बारे में क्या कहा है। यह अच्छा है कि उन लोगों के दिमाग में अच्छी बातें आ रही हैं जो 2.5 साल तक हमारी सरकार पर आरोप लगाते थे…”