बीजेपी नेता सीटी रवि गिरफ्तार, कांग्रेस की महिला नेता ने लगाया अश्लील टिप्पणी करने का आरोप

नई दिल्ली। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता सीटी रवि को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर पर कथित रूप से अश्लील टिप्पणी करने के आरोप है, इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया. सीटी रवि ने अपनी गिरफ्तारी पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रवि ने कहा है कि पुलिस रात आठ बजे उन्हें लेकर खानापुरा पुलिस स्टेशन आई. अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके कांग्रेस और डीके शिवकुमार जिम्मेदार होंगे.
गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें बेलगावी में खानापुरा पुलिस स्टेशन में रखा गया था, लेकिन रात को उन्हें कहीं और शिफ्ट कर दिया गया, और उनके अगले लोकेशन की जानकारी गुप्त रखी गई है.
बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है तो कांग्रेस सरकार को इसकी जिम्मेदार होगें. मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा कर वे मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं. मैंने पहले ही शिकायत दी है.
सीटी रवि ने कहा ने पुलिस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, यहां तक सीटी रवि रात को सडक़ पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस स्टेशन आए तीन घंटे हो गए हैं लेकिन यह नहीं बताया गया है कि मुझे यहां किस लिए लाया गया.
रवि ने कहा कि ये लोग मेरे साथ एक अपराधी की तरह बर्ताव कर रहे हैं. मैंने एक मंत्री के रूप में काम किया है. मैं एक जन प्रतिनिधि हूं. पुलिस आपातकाल के दौर की तरह काम कर रहे हैं.
रवि ने बेलागवी के सुवर्ण सौधा (विधानसभा) में खुद पर हमला करके कथित तौर पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लक्ष्मी हेब्बालकर, चामराजा हट्टिहोली, डीके शिवकुमार, सद्दाम और अन्य के खिलाफ बेलगावी के खानापुरा पुलिस स्टेशन में जवाबी शिकायत दर्ज कराई.
सीटी रवि के खिलाफ कर्नाटक सरकार में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. लक्ष्मी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने विधान परिषद में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, इसको लेकर सीटी रवि ने कहा कि मैंने उन्हें गाली नहीं दी, मुझे नहीं पता कि उन्हें ऐसा क्यों लगा. मैंने उनके खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है.

Related Articles

Back to top button