12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से ही जीते थे। आपको बता दें कि मुकेश राजपूत अस्पताल में भर्ती हैं।
2 इन दिनों सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इसी बीच बिजली चोरी को लेकर वो चर्चा में हैं इसके साथ ही उनके पिता पर भी आरोप लगे हैं। दरअसल धमकी देने का आरोप सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क पर लगा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी एक वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। वहीं सांसद बर्क ने कहा है कि झूठी रिपोर्ट कराने और बदनाम करने वालों देश और दुनिया की अवाम देख रही है।
3 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लगभग 4 घंटे अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान दर्शन-पूजन करने के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे। हेलीपैड पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे।दर्शन के बाद सीएम की ओर से श्रीरामजन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति भी परखी जा सकती है। यहां पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री की अगवानी की जाएगी।
4 इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह सेना तथा सशस्त्र बलों में सेवारत जवानों के परिवार के सदस्यों की शिकायतों के निस्तारण के लिए समुचित तंत्र बनाए। कोर्ट ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र पर यह सुनिश्चित करने का गंभीर दायित्व है कि ऐसे परिवार के सदस्यों को पूरी तरह से संरक्षित कर उनका कल्याण राज्य सरकार द्वारा किया जाए।
5 कुंभ मेले के अधिशाषी अभियंता अनूप कुमार सिन्हा ने महाकुंभ के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। अनूप कुमार सिन्हा ने कहा, ”महाकुंभ में निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. कुल 66,026 स्ट्रीट लाइटें मेले को रोशन करेंगी। हमने हाइब्रिड सिस्टम के तहत 2000 सोलर लाइटें भी खरीदी हैं। इसके अलावा रोशनी में कोई रुकावट न आए इसके लिए जेनरेटर बैकअप की भी व्यवस्था की गई है।’
6 बरेली में पुलिस ने बृहस्पतिवार को सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राना को एक निजी होटल में नजरबंद कर लिया। पुलिस का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ प्रदर्शन की सूचना मिलने पर उनको रोका गया था। वहीं, सपा प्रवक्ता का आरोप है कि उनको शाम पांच बजे तक नजरबंद रखा गया। किसी से बात भी नहीं करने दी गई।
7 भारतीय रक्षा समिति ने मुरादाबाद में बंद पड़े 50 मंदिरों को दोबारा खुलवाने का निर्णय लिया है। समिति ने जिला प्रशासन से मंदिर के आसपास हुए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष धीरशांत दास ने कहा कि भाईचारे को अपनाते हुए हम उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां मंदिर बंद पड़े हैं। किसी भी धर्म का अपमान किए बिना अपने मंदिरों को खोलेंगे।
8 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने देश के अलग-अलग हिस्सों में मंदिर-मस्जिद विवाद उठने पर चिंता जताई। जिसके बाद सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबी पोस्ट लिखकर मंदिर-मस्जिद विवाद पर प्रतिक्रिया दी और लिखा- ‘भाजपा सीएम योगी के इशारे पर पुलिस प्रशासन मंदिर ढूंढने में जुटा है. मीडिया और प्रशासन बता रहे हैं कि फलां जगह इतने साल पुराना मंदिर मिला फलां जगह उतने साल पुराना मंदिर मिला.
9 डिंपल यादव ने संसद में हुई धक्का मुक्की के लिए भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कल संसद के मकर द्वार पर जिस तरह का फेस-ऑफ देखने को मिला वैसा भारत के इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिला, इसके लिए बीजेपी के सांसद ही पूरी तरह जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा एक पक्ष को ही आगे लेकर बढ़ती है वो कभी भारत के संविधान को, भारत के लोकतंत्र और भारत के लोगों को लेकर आगे नहीं बढ़ती है.
10 वाराणसी में वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों ने रोकने की कोशिश की। ट्रेन के अयोध्या के रास्ते न जाने की भनक लगने पर यात्री नाराज हो गए। हंगामा के कारण ट्रेन निर्धारित समय से 10 मिनट अतिरिक्त कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में अधिकारियों के समझाने और सुल्तानपुर में ट्रेन को रोकने का भरोसा देने पर यात्री मान गए और ट्रेन रवाना हो पाई।