दिनभर की बड़ी खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव चला है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव चला है….. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है….. इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा…. उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया….. केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे….. संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद से मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा….. उसकी हम निंदा करते हैं…. लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं….. आज मैं चाहत हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए…..
2… महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फणडवीस के मंत्रिमंडल विस्तार में एनसीपी नेता छगन भुजबल को दरकिनार कर दिया गया….. छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया….. इसके बाद छगन भुजबल ने नाराजगी जताई थी….. नाराज छगन भुजबल ने पार्टी के तीन बड़े नेताओं पर आरोप लगाया था….. लेकिन एनसीपी का एक भी नेता भुजबल को समझाने नहीं गया….. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि छगन भुजबल एनसीपी में अलग-थलग पड़ गये हैं…. इस पृष्ठभूमि में छगन भुजबल कल तक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं…… भुजबल का शनिवार को मुंबई पहुंचने का कार्यक्रम है….. और वह अगले दो दिन तक अपने समर्थकों से चर्चा के बाद फैसला लेंगे….. इसलिए अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में बड़ा राजनीतिक भूचाल आने की आशंका है…..
3… मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संसद की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं….. और उन्होंने कहा कि आखिर कैसे बीजेपी सांसद डंडे लेकर कैसे संसद भवन के भीतर आ गए…… इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने सीआईएसएफ की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं….. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले जो वाच एंड वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था थी….. उसी को वापस लौटाना चाहिए…. वे ट्रेंड लोग थे और हर परिस्थितियों को समझते थे…. जो मौजूदा समय में सीआईएसएफ के जवान हैं….. उनको संसद में कैसे डील करना है….. इसकी कोई ट्रेनिंग नहीं है….. दिग्विजय ने आगे कहा कि जब पहले से दिख रहा है कि…. कन्फ्रंटेशन दोनों पक्षो में हो सकता है तो क्या किया? कोई तैयारी क्यों नहीं की गई….. इसके जिम्मेदार अधिकारियों की जांच करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए…..
4… आपत्तिजनक बयान देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव जज नहीं बनते अगर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके प्रमोशन के समय जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की आपत्ति पर ध्यान दिया होता….. उस समय जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के चीफ जस्टिस नहीं बने थे….. जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी 2018 को तत्कालीन चीफ जस्टिस दिलीप बाबासाहेब भोसले की अध्यक्षता वाले हाईकोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के तौर पर प्रमोशन के लिए वकील उम्मीदवारों की सिफारिश की थी….. इसमें आपत्तिजनक बयान देने वाले जस्टिस यादव का नाम भी शामिल था….. जानकारी के मुताबिक उस समय जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील यादव को बेंच में प्रमोट करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया था….. दरअसल, जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट होने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके थे…. यही वजह थी कि हाईकोर्ट में जज के पद पर वकीलों की नियुक्ति के मुद्दे पर उनसे इनपुट और टिप्पणियां ली गईं….. हालांकि, तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई और जस्टिस एके सीकरी और एसए बोबडे वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 12 फरवरी, 2019 को हुई अपनी बैठक में जस्टिस चंद्रचूड़ की टिप्पणियों को नजरअंदाज कर दिया……
5… मुंबई में कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने चिंता व्यक्त की है….. और उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने मुंबई में कांग्रेस ऑफिस पर हमला किया….. अगर राहुल गांधी पर दर्ज हुए केस और इस केस की तुलना की जाए तो मुंबई वाला मामला ज्यादा सीरियस है….. संजय राउत ने कहा, “मेरे सामने राहुल गांधी पार्लियामेंट के अंदर चले गए थे…. उस वक्त सांसदों की बेस्ट परफॉर्मिंग एक्टिंग हम लोगों ने देखी…. ऐसी एक्टिंग जिंदगी में कभी नहीं देखी थी….. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी खुद इतने बड़े एक्टर हैं…. तो उनकी टीम भी वैसी ही होगी ना…..
6… महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उन ‘शहरी नक्सली’ संगठनों की लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा कि जिन्होंने उनके अनुसार राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लिया था…… उनकी मांग ऐसे समय में आई है…. जब एक दिन पहले CM फडणवीस ने विधानसभा में आरोप लगाया था कि कुछ ऐसे संगठन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए थे…… जिन्हें महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी सरकार और केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार द्वारा शहरी नक्सलियों का मुखौटा संगठन घोषित किया गया था…. मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि इन संगठनों ने हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी के लिए प्रचार किया, जिसका कांग्रेस हिस्सा है…..
7… पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत की और घाटी में कला और संस्कृति को नष्ट करने के कथित प्रयासों पर चिंता जताई…… जो उनके अनुसार कठिन समय में जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था का समर्थन करती थी…. बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने संकेत दिया कि 28 फीसदी टैक्स लगाने की कोशिश की जा रही है…… जिससे बागवानी की जमीन पर विकास कार्य बर्बाद हो जाएंगे….. वहीं आज, जब आप कश्मीर की राजधानी में 28% जीएसटी बढ़ा देंगे, तो हमारी कला अपने आप समाप्त हो जाएगी… बागवानी भूमि पर विकास कार्य करके और शॉल और हस्तशिल्प पर जीएसटी लगाकर इसे नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है…. इस कला को नष्ट करने के लिए बनाया गया है….. इन दोनों चीजों ने कठिन समय में जम्मू-कश्मीर को जिंदा रखा….
8… संसद में हुए बवाल को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा…. और कहा कि मैंने अपने 45 साल के संसदीय जीवन में इस तरह सरकार द्वारा संसदीय भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना नहीं देखा…… भाजपा की सरकार ने संसद में यह काला अध्याय लिखा है….. हफ्तों तक उन्होंने सदन नहीं चलने दिया…. विपक्ष पर तो आरोप लगते ही रहे हैं…. वहीं जब भाजपा विपक्ष में थी तो उस पर भी लंबे आरोप लगते रहे….. लेकिन सत्ता पक्ष कभी ऐसा नहीं करता….. वहीं उनकी इस राजनीति को मैं छिछली और घटिया राजनीति मानता हूं…..