दिल्ली विस चुनाव: दिल्ली की वो नौ सीटें जिन पर हो सकता है खेला,

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी दंगल में एक-एक सीट की लड़ाई तेज होती जा रही है. बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी इसी को देखकर सियासी समीकरण तैयार कर रही है. सबकी नजर दिल्ली की उन सीटों पर है, जहां पिछली बार जीत का मार्जिन 5 हजार से कम था.
2020 के चुनाव में दिल्ली की 9 सीटें ऐसी थी, जहां जीत का मार्जिन 5 हजार से कम था. इनमें आदर्श नगर, कृष्णा नगर, लक्ष्मीनगर, बिजवासन, शालीमार गार्डन और कस्तूरबा नगर के साथ-साथ पटपडग़ंज की सीटें शामिल हैं.
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं, जहां पर 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है. राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत होती है. पिछली बार जिन सीटों पर जीत-हार का मार्जिन 5 हजार से कम था, उसकी संख्या 9 है.
यह कुल सीटों का 12 फीसद है. वहीं सरकार बनाने के लिए जरूरी 36 के आंकड़े का 25 प्रतिशत है. यही वजह है कि सभी पार्टियों की नजर इन 9 सीटों पर है.
1. बिजवासन- साउथ वेस्ट दिल्ली की बिजवासन सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी. पार्टी उम्मीदवार भूपिंदर जून ने सतप्रकाश राणा को 753 वोटों से हराया. जून को 57271 और राणा को 56,518 वोट मिले थे. जाट बहुल बिजवासन में इस बार आप और बीजेपी दोनों ने उम्मीदवार बदल दिए हैं.
आप ने यहां से सुरेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया है. बीजेपी के सिंबल पर पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत मैदान में हैं तो कांग्रेस ने पूर्व विधायक देवेंद्र शेहरावत को प्रत्याशी बनाया है.
2008 में परिसीमन की वजह से अस्तित्व में आई बिजवासन सीट पर 2 बार बीजेपी और 2 बार आप ने जीत हासिल की है. इस बार यह सीट इसलिए भी खास है, क्योंकि चुनाव से ठीक पहले आप का दामन छोड़ कद्दावर नेता कैलाश गहलोत बीजेपी में चले गए.
2. लक्ष्मी नगर- 2020 में दिल्ली के चर्चित लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अभय वर्मा ने 880 वोटों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में आप के नितिन त्यागी को 64,855 वोट मिले थे. अभय वर्मा 65,735 वोट लाकर सदन पहुंच गए थे. पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे नितिन त्यागी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
इधर, आप ने 2015 में बीजेपी सिंबल से मैदान में उतरे बीबी त्यागी को लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के सिंबल पर इस बार कौन मैदान में उतरेगा, इस पर सबकी नजर है. कांग्रेस ने सुमित शर्मा को यहां से टिकट दिया है.
3. छत्तरपुर- दक्षिण दिल्ली की छत्तरपुर सीट पर भी पिछले चुनाव में जीत-हार का मार्जिन 5 हजार से कम ही था. छत्तरपुर सीट पर आप के करतार सिंह तंवर ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर को 3720 वोटों से पटखनी दे दी थी. करतार को 69,411 और ब्रह्म को 65,691 वोट मिले थे. रवी इस चुनाव में दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अदल-बदल गए हैं. बीजेपी ने करतार तो आप ने ब्रह्म तंवर को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां राजिंदर तंवर को मैदान में उतारा था. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 3,874 वोट मिले थे.
4. कस्तूरबा नगर- साउथ ईस्ट दिल्ली की कस्तूरबा नगर सीट पर आप के मदन लाल ने बीजेपी के रवींद्र चौधरी को 3165 वोटों से हरा दिया. कस्तूरबा नगर सीट पर भी इस बार सबकी नजर है. आप ने यहां से रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के सिंबल पर अभिषेक दत्त उतरे हैं.
अभिषेक कांग्रेस के युवा चेहरे हैं. पिछले चुनाव में अभिषेक को यहां पर 19,648 वोट मिले थे. कस्तूरबा नगर सीट से बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
5. आदर्श नगर- उत्तरी दिल्ली की आदर्श नगर सीट पर भी जीत-हार का मार्जिन 5 हजार से कम था. 2020 में आप के पवन शर्मा ने बीजेपी के राज कुमार भाटिया को 1589 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस को इस चुनाव में 10 हजार वोट मिले थे.
आप ने कांग्रेस टिकट पर लडऩे वाले मुकेश गोयल को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने फिर से भाटिया को ही मौका दिया है. कांग्रेस ने शिवांक सिंघल के रूप में नए चेहरे को मैदान में उतारा है.
6. शालीमार बाग- नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की शालीमार बाग सीट पर आप उम्मीदवार बंदना कुमारी ने बीजेपी के रेखा गुप्ता को 3440 वोटों से हरा दिया था. रेखा को 54,267 तो बंदना को 57,707 वोट मिले थे. शालीमार सीट पर इस बार दोनों ही पार्टियों ने चेहरे रिपीट किए हैं.
कांग्रेस ने प्रवीण जैन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस को पिछली बार यहां पर करीब 2500 वोट मिले थे.
7. कृष्णानगर- बीजेपी का गढ़ कृष्णानगर सीट पर पिछली बार आप के एसके बग्गा ने अनिल गोयल को 3,995 वोट से पटखनी दे दी. बीजेपी के गोयल को इस चुनाव में 68,116 वोट मिले जबकि आप के एसके बग्गा को 72,111 वोट.
आप ने यहां इस बार उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने एसके बग्गा की जगह पर विकास बग्गा को उतारा है.
8. बदरपुर- बदरपुर सीट पर भी जीत का अंतर 5 हजार से कम था. यहां पर बीजेपी के रामवीर बिधूड़ी ने आप के रामसिंह नेताजी को 3719 वोटों से हरा दिया. रामवीर बिधूड़ी को इस चुनाव में 90,082 वोट और नेताजी को 86,363 वोट मिले थे.
आप ने यहां फिर से नेताजी को ही उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने बीएसपी से आए नारायण दत्त शर्मा को टिकट दिया है. शर्मा आप के सिंबल पर यहां से 2015 में चुनाव जीत चुके हैं.
9. पटपडग़ंज- पूर्वी दिल्ली की पटपडग़ंज सीट से मनीष सिसोदिया ने 2020 में 3207 वोटों से जीत हासिल की थी. बीजेपी के रविंद्र नेगी दूसरे स्थान पर रहे थे. इस बार सिसोदिया की जगह आप ने यहां से अवध ओझा को मैदान में उतारा है. बीजेपी के सिंबल पर नेगी फिर से उतरे हैं.

Related Articles

Back to top button