बिपिन रावत जैसे वीर थे देश में, हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहेगा : राष्ट्रपति

  • उत्तराखंड में आईएमए की पासिंग आउट परेड में कोविंद को सलामी

देहरादून। उत्तराखंड में आईएमए की पासिंग आउट परेड के मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली। इस दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद किया। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश का झंडा हमेशा ऊंचा ही रहेगा क्योंकि, सीडीएस जनरल बिपिन रावत जैसे वीर बहादुर यहीं से प्रशिक्षित होकर निकले थे।

रामनाथ कोविंद ने कहा इस मिट्ïटी ने बिपिन रावत जैसे वीर दिए, देश को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि 387 जेंटलमैन कैडेट जल्द ही अपनी वीरता और ज्ञान की यात्रा पर निकलेंगे। पासिंग आउट परेड के बाद 319 कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसी के साथ 68 विदेशी कैडेट भी पास हुए।

राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तंजानिया, तुरमेकिनिस्तान और वियतनाम के कैडेट होने पर भारत को गर्व है। इससे एक दिन पहले रामनाथ कोविंद ने कहा भारत में टीकाकरण में काफी तेजी आई है। टीकाकरण नीति ने लाखों जिंदगियां बचाई हैं। उन्होंने कहा भारत कोविड-19 रोधी टीके की निशुल्क एवं सार्वभौम उपलब्धता की नीति अपनाकर लाखों-करोड़ों जिंदगियां बचाने में सफल रहा हैं।

Related Articles

Back to top button