एग्जिट पोल को लेकर AAP नेता का बड़ा दावा, रिजल्ट से पहले BJP की बढ़ी टेंशन
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न हो चुके हैं। दिल्ली में अब एग्जिट पोल को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। दिल्ली चुनाव की काउंटिंग कल यानी 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी, वहीं इससे पहले लोगों के मन में ये सवाल है कि दिल्ली में कौन जीत रहा है? रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर एग्जिट पोल भाजपा की जीत बता रहे हैं, अब आम आदमी पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट सामने आई है, इसे लेकर गोपाल राय ने दावा किया है कि पार्टी को पता चल गया है कि उसे कितनी सीटें मिलेंगी?
अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद आप नेता गोपाल राय ने एग्जिट पोल को खारिज किया और कहा कि ये (BJP) एग्जिट पोल की मदद से ऑपरेशन लोटस चलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। आप नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में AAP 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतने जा रही है, आप सरकार बनाएगी। बीजेपी की सच्चाई कल सबके सामने आ जाएगी।
एग्जिट पोल की चर्चाओं के बीच राय ने बिना कुछ बोले यह तो स्वीकार किया कि AAP की सीटें कम आ रही हैं लेकिन उतनी नहीं, जितना सर्वे में बताया जा रहा है। गोपाल राय ने पार्टी कैंडिडेट्स से मिले इनपुट के आधार पर तैयार इंटरनल रिपोर्ट की जानकारी साझा की है।
https://x.com/AamAadmiParty/status/1887773496501284902
उन्होंने आगे बताया कि ‘एग्जिट पोल के जरिए विपक्ष यह नरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहा है कि वे सरकार बना रहे हैं’ बाबरपुर से पार्टी के उम्मीदवार राय ने ये भी आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को विपक्षी दलों से पैसे और मंत्री पद के ऑफर के साथ फोन आ रहे हैं। राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे।
जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?
दिल्ली में ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का दावा किया गया है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 45 से 55, आप को 15 से 25 और कांग्रेस को 0 से एक सीट मिल सकती है, यहां सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है। आप को 10 से 19 सीटें मिल सकती है, बीजेपी को 49 से 61 सीटें मिल सकती है। अन्य को 0 से 1 एक सीट मिल सकती है। आप को 26 से 34, बीजेपी को 36 से 44 सीटें मिल सकती है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
- BJP एग्जिट पोल के आंकड़ों से गदगद है, BJP का कहना है कि पार्टी को 50 से अधिक सीटें मिलेगी।