प्रयागराज में बिगड़ी यातायात व्यवस्था, गलियों से लेकर हाइवे तक जाम, अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा है। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 43 करोड़ पार कर चुका है। महाकुंभ में परसों यानी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है, लेकिन उससे पहले ही श्रद्धालुओं का सैलाब रिकॉर्ड तोड़ते दिख रहा है। जिसे लेकर श्रद्धालुओं काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज में भीषण जाम लगा हुआ है।

दरअसल, महाकुंभ में जिस तरह से लोग उमड़ रहे हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आ रही है। प्रयागराज आने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें हैं और लोग परेशान हैं। कई घंटे तक गाड़ी में बैठने को लोग मजबूर हैं। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में भीषण यातायात जाम के लिए सोमवार (10 फरवरी) को यूपी सरकार की आलोचना की और दावा किया कि इससे महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हो रही है।

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि ‘प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल। इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर व प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है।’

उन्होंने बताया कि जैसे राज्यों में संवैधानिक तंत्र फेल (नाकाम) हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं। सपा मुखिया ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि ‘‘जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं। दैनंदिनी जरूरतों, खासतौर पर महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है।’’

साथ ही उन्होंने दावा किया कि ‘‘श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क तथा सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है।’’

महत्वपूर्ण बिंदु

  • महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रयागराज की चारों दिशाओं से आने वाले मार्गों पर कई कई घंटों का जाम लगा हुआ है।
  • स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ होने से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button