पूर्व सीएम राबड़ी के जवाब पर सदन में लगे ठहाके

  • बोलीं- अध्यक्ष जी हमें भाजपाई बोलते हैं दीदी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसकी धमक विधानमंडल के चालू बजट सत्र में भी देखने को मिल रही है, जहां विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हो रही है। इसी बीच, विधान परिषद में बुधवार को माहौल हल्का हुआ, जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के एक जवाब में जमकर ठहाके लगने लगे। दरअसल, बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने नए मंत्रियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने इस क्रम में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी बधाई दी और उन्हें भाई बताया।
उन्होंने कहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल हमें दीदी बोलते हैं, हम उनको भैया मानते हैं। उनको भी हृदय से बधाई और शुभकामना देते हैं। पार्टी की तरफ से भी और लालू यादव की तरफ से भी। इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि दिलीप जायसवाल को आप भाई मानती हैं? इस पर राबड़ी देवी ने हां में जवाब दिया।

फिर रिश्ते में क्या लगे?

इसके बाद सभापति ने कहा कि तब लालू यादव के रिश्ते में दिलीप जायसवाल क्या लगेंगे? इस सवाल को सुनते ही सदन के अंदर मौजूद सदस्य जमकर ठहाके लगाने लगे। इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि अब वे क्या लगेंगे, वे जाने। उन्होंने मिठाई खिलाने को लेकर भी भाजपा अध्यक्ष को नसीहत दी। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है। इस सत्र में विपक्ष का जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जहां मुख्यमंत्री भी विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के टोका-टोकी के बाद भडक़ गए।

Related Articles

Back to top button