होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय, संभल में हाई अलर्ट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: शुक्रवार (14 March) को देशभर में होली को पर्व मनाया जाएगा। वहीं, इसी दिन रमजान महीने की जुम्मे की नमाज होगी। ऐसे में होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर मुख्यमंएत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। CM योगी आदित्यनाथ की अपील पर होली के दिन जुमे की नमाज का समय बढ़ाकर ढाई बजे कर दिया गया है। लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में पुलिस ने पीस कमिटी की बैठक कर यह निर्णय लिया। धर्मगुरुओं ने भी अपील की है कि लोग अपने घरों के पास की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें।
दरअसल, जुमा की नमाजमुस्लिम समुदाय के लोग जुमा की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में जाते हैं। मौलाना ने कहा कि इराक के वरिष्ठ धर्म गुरु के कार्यालय से यह जवाब मिला कि जहां पर होली का त्यौहार मनाया जाए उस क्षेत्र में जुमा की नमाज 2 बजे अदा की जाए।
CM योगी का बड़ा फैसला
जिसके बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नमाज की टाइमिंग को एक घंटे बढ़ाते हुए ढाई बजे कर दिया गया है। इसके साथ ही धर्मगुरुओं ने भी अपील की है कि जुमे की होली का त्यौहार होने की वजह से सभी अपने घरों के पास की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें और जरूरत न हो तो घरों से बाहर न निकलें।
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है। इसके साथ ही अपील की गई है कि अगर नमाज के दौरान कोई रंग डाल दे तो उसे प्रेम का प्रतीक मानकर लें। लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या और सहारनपुर समेत संवेदनशील जिलों में पुलिस ने पीस कमिटी की बैठक कर नमाज के समय को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी की 2 बजे अजान होगी और 2.30 बजे तक नमाज अदा की जाएगी।
दरअसल, इस बार होली 64 साल बाद रमजान के जुमे के दिन है। इससे पहले 1961 में 4 मार्च को होली और रमजान का शुक्रवार (जुमा) साथ-साथ था। रंग में भंग न पड़ जाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। प्रदेश के 10 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है।