पंजाब में माहौल खराब करने की हो रही कोशिश: चन्नी

बेअदबी की घटनाओं के पीछे एजेसिंयों का हाथ, मामले की तह तक जाएगी सरकार

पंजाब के सीएम ने ली मामले की जानकारी, धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गयी सुरक्षा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं तो कुछ एजेंसियां और गलत ताकतें सूबे में गलत रोल अदा कर रहीं हैं। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में शनिवार शाम बेअदबी की कोशिश के बाद मन भरा हुआ है। घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। इस घटना के बाद उनका मन भरा हुआ है और वह गुरुघर में नतमस्तक होने आए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार बेअदबी की घटना की तह तक जाएगी और इन घटनाओं के पीछे की ताकतों का पता लगाएगी क्योंकि अब चुनाव निकट हैं तो कुछ एजेंसियां और गलत ताकतें पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहीं हैं इसलिए पंजाब के लोगों को चौकस रहने की जरूरत है। सभी धार्मिक स्थल, चाहे वे किसी भी धर्म से जुड़े हों, उनकी सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। कपूरथला जिले में गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश में मारे गए युवक के राज्य से 20 लोगों के आने के बाबत पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसियां इनका पता लगा रही हैं और संगत भी चौकस रहें। हम इन घटनाओं की तह तक पहुंचेंगे और गलत ताकतों को बेनकाब करेंगे। विधान सभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में आंधी चल रही है जिससे घबरा कर प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि सीएम ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह एजेंसियां देश की हैं या बाहर की।

Related Articles

Back to top button