डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल : अजय कुमार लल्लू
- जानबूझ कर किसानों के हत्यारे को बचा रही भाजपा
लखनऊ। हरदोई में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। यह तक पूछ लिया कि स्मृति ईरानी कौन है। लल्लू ने कहा कि स्मृति ईरानी को अमेठी खोज रहा है। कहां की रहने वाली है स्मृति ईरानी? उनका अमेठी से क्या रिश्ता है। सांसद हो जाना सब कुछ प्राप्त कर लेना नहीं होता। कोरोना कॉल में कहां थी स्मृति ईरानी। आज धान केंद्रों पर किसान परेशान है उनको जाकर धान तौलवाना चाहिए किसानों का।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर बोलते हुए अजय लल्लू ने कहा अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर लगातार कांग्रेस 3 दिन से सड़कों पर है। यह सरकार जानबूझकर किसानों के हत्यारों को बचाना चाह रही है। लल्लू ने कहा जब तक इस्तीफा अजय मिश्रा ट्रेनी का नहीं हो जाता। तब तक कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी।
लल्लू ने कहा गांव का किसान परेशान है साथ ही किसान परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, देश का नौजवान दुखी है। लेकिन बीजेपी सरकार में कोई सुध लेने वाला नहीं है। अजय कुमार लल्लू ने कहा मैं समझता हूं मुख्यमंत्री और डबल इंजन की सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है।