आतिशी का बड़ा बयान, कहा-हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करते

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है वहां साम दाम दण्ड भेद अपनाकर सरकारें बनाती है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी ने मेयर के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. पार्टी ने कहा है कि वो इस बार मेयर के चुनाव में मैदान में नहीं उतरेगी. पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, इस वक्त तोड़फोड़ के बाद MCD में बीजेपी की बहुमत है. हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करते. तो हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बीजेपी अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाए.

आम आदमी पार्टी ने मेयर के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने कहा है कि इस बार वो मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है वहां साम दाम दण्ड भेद अपनाकर सरकारें बनाती है. दूसरी पार्टियों को तोड़कर बीजेपी सरकार बनाती है. MCD चुनाव को गुजरात चुनाव के साथ कराया गया, लेकिन उनकी कोई कोशिश सफल नहीं हुई. पिछले ढाई साल से आम आदमी पार्टी के पार्षदों को बीजेपी तोड़कर लेकर के गई. हम किसी भी विधायक या पार्षद को खरीदने बेचने में यकीन नहीं करती.

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, इस वक्त तोड़फोड़ के बाद MCD में बीजेपी की बहुमत है. हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करते. तो हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बीजेपी अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाए. दिल्ली के कानून से लेकर सफाई तक की जिम्मेदारी निभाएं. हम एक मजबूत विपक्ष की राजनीति निभाएंगे. आतिशी ने कहा, बीजेपी ने तोड़फोड़ करके निगम में अपना संख्याबल बढ़ा लिया है, अगर हमें चुनाव जीतना है तो तोड़फोड़ करनी पड़ेगी जोकि हम नहीं कर सकते.

बीजेपी ने AAP को घेरा
आम आदमी पीर्टी के मेयर चुनाव में हिस्सा न लेने के फैसले के बाद अब बीजेपी की तरफ से आप के इस कदम पर निशाने साधे जा रहे हैं. बीजेपी के दिल्ली प्रवक्ता, प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, आम आदमी पार्टी अच्छी तरह जानती है की वो दिल्ली नगर निगम में ना सिर्फ बहुमत खो चुकी है बल्कि पिछले ढाई साल में नगर निगम का प्रशासनिक एवं रखरखाव कार्य दोनों ठप कर दिए हैं. इसी के चलते अब आम आदमी पार्टी त्याग का नाटक कर रही है.

बीजेपी के प्रवक्ता ने जहां आम आदमी पार्टी के मेयर चुनाव से पीछे हटने पर पार्टी को घेरने का काम किया है. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस और आप के गठबंधन की भी बात कही हैं. उन्होंने कहा, संभव है यहां से आगे “आप” और कांग्रेस गठबंधन करें. हालांकि, इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन नहीं किया था और अकेले ही मैदान में उतरे थे.

Related Articles

Back to top button