6 बजे तक की बड़ी खबरें
मेरठ में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश के दौरान मौके पर मौजूद दरोगा से साथ ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उसकी सरकारी टोपी भी उतार दी…

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मेरठ में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश के दौरान मौके पर मौजूद दरोगा से साथ ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उसकी सरकारी टोपी भी उतार दी… दारोगा ने किसी तरह अपने आप को बचाया ओर पुलिस घेरे में पहुंचा…… बता दें कि शहर के कमिशनरी चौराहे पर रविवार को हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर कुछ लोग ममता बनर्जी के खिलाफ अचानक प्रदर्शन करने लगे……
2… राम नगरी में गजब तमाशा देखने को मिला….. यहां कई घंटे तक तारकोल में संत भेष में एक अधेड़ फंसा रहा…… बताया जा रहा है कि, साधु के भेष में अधेड़ सड़क किनारे तारकोल के ड्रम में कूदा था…… भारी मशक्कत के बाद तारकोल के ड्रम से उसे बाहर निकाला गया…… सोशल मीडिया पर तारकोल के ड्रम में फंसे बाबा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है…….
3… कहते हैं कि डॉक्टर मरीज के लिए भगवान का रुप होता है…… लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है…… वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर एक बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है…… साथ ही बुजुर्ग को घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले जा रहा है……. दरअसल, ये मामला 17 अप्रैल की सुबह छतरपुर जिला अस्पताल का है…… जहां नौगांव निवासी उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी के साथ इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर से अस्पताल आए थे…… जहां बुजुर्ग डॉक्टर से लेट आने का कारण पूछ लेते हैं……
4… वक्फ संशोधन अधिनियम पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है…. तमाम राजनीतिक दलों के साथ ही कई मुस्लिम संगठन इस कानून का विरोध कर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं….. इस बीच सोमवार को वक्फ संशोधन कानून को लेकर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में एक अहम बैठक हुई…. जो करीब ढाई घंटे तक चली…..
5… राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई हुई….. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से स्पष्ट रिपोर्ट देने को कहा है…… हाई कोर्ट ने कहा सिर्फ यह रिपोर्ट दीजिए कि राहुल गांधी नागरिक हैं या नहीं….. 5 मई को मामले की अगली सुनवाई होगी…..
6… मुर्शिदाबाद से लौटते ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीमार पड़ गए….. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया….. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने पहुंची…… राज्यपाल से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि मैं राज्यपाल से मिलने गई थी….. उनकी तबीयत ठीक नहीं है….. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है…..
7… आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं….. डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी है…… 19 दिनों की डॉक्टरों की निगरानी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है….. बीते 2 अप्रैल को दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था….. स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया….. सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव 4 मई के बाद पटना जाएंगे…..
8… पूर्व डीजीपी की हत्या की आरोपी पत्नी पिछले 12 साल से सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं….. और उनका इलाज चल रहा था…… पल्लवी को अक्सर डर लगता था कि पति उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं….. उधर, ओम प्रकाश के जानने वालों का कहना है कि ओमप्रकाश ने भी परिवार के अंदर ही खुद को खतरे की बात कही थी…..
9… महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की ओर से शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे के साथ सुलह के संकेत दिए गए हैं. ….. इस ऑफर के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है…… इस कदम के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन के भविष्य को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं….. जो कि संभावित रूप से राज्य में नए राजनीतिक गठबंधनों को रूप दे सकता है……
10… दिल्ली में 25 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव में भाजपा के राजा इकबाल सिंह ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है….. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है….. कांग्रेस की तरफ से मंदीप सिंह ने मेयर पद….. और अरीबा खान ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन किया है…..



