बीजेपी नेता निशिकांत दुबे का दोगला चरित्र सामने आया!
कश्मीर में पार्टी में भारी सुरक्षा लेने वाले सांसद आम लोगों को सीखा रहे कलमा

- आम से लेकर खास लोगों ने आड़े हाथों लिया
- बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के पोस्ट पर बवाल
- लोग बोले- हजारों लोगों की सुरक्षा के लिए एक सिपाही नहीं, सांसद के लिए भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था
- दुबे की पोस्ट पर अभिनेत्री स्वरा ने भी साधा निशाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पोस्ट कि मै कलमा सीख रहा हूं न जाने के कब जरूरत पड़ जाए को लेकर उन पर चारों तरफ से हमला होने लगा है। सोशन मीडिया से लेकर आम से लेकर खास तक ने उनके इस पोस्ट पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है कांग्रेस की 67 साल की सरकार में ऐसा नहीं करना पड़ा जबकि 2014 के बाद ये क्या हाल हो गया है कि एक सासंद को ऐसा करना पड़ रहा है। उधर विपक्ष के साथ भाजपा के अंदर खाने निशिकांत के एक भव्य निजी पार्टी को लेकर भी वह सबके निशाने पर हैं।
पहलगाम आतंकी हमले की छाया में गुलमर्ग में करीब 10 दिन पहले भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के एक हाई-प्रोफाइल पारिवारिक समारोह की चर्चा भाजपा हलकों में हो रही है। दुबे ने गुलमर्ग में अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाई और इसमें सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर में निजी कार्यक्रमों में वीआईपी लोगों की सुरक्षा के पहलू पर भाजपा हलकों में चर्चा हो रही है। लोगों को जब इस पार्टी की जानकारी मिली तो वह सांसद पर थू-थू कर रहे है। लोग कह रहें हैं कलमा पढऩे वाले भाजपा सांसद का दोहरा चरित्र सामने आग गया है। सांसद की पार्टी की सुरक्षा में दर्जनों सुरक्षाकर्मी तैनात हैं जबकि कश्मीर में घूमने आए पर्यटकों को सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया है। वहीं दुबे ने स्वरा की पोस्ट को टैग करते हुए लिखा, धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं।
गुलमर्ग में मनाई थी शादी की भव्य 25वीं सालगृह, जुटे थे बड़े-बड़े लोग
22 अप्रैल के हमले से पहले भाजपा के बड़बोले सांसद निशिकांत दुबे ने कश्मीर के गुलमर्ग में अपनी शादी की 25वीं सालगृह मनाई थी। इस भव्य और निजी कार्यक्रम में भाजपा के साथ-साथ कई सियासी दलों के नेता मौजूद थे। आम लोगों के की सुरक्षा में एक सिपाही न देने वाले सरकार ने उस कार्यक्रम में भारी भरकम सुरक्षा की व्यवस्था की थी। वहीं पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम ने भाजपा के संगठनात्मक चुनावों पर अस्थायी रोक लगा दी है। न केवल इसलिए कि नेता चर्चा और रणनीति बैठकों में व्यस्त हैं, बल्कि पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि हत्याओं की छाया में कुछ दिनों तक कोई नई घोषणा या नियुक्ति नहीं होगी। नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में नए राज्य अध्यक्षों का चुनाव संपन्न होने की उम्मीद है, इसलिए संपूर्ण संगठनात्मक पुनर्गठन में और देरी होने की संभावना है।
स्वरा भास्कर बोलीं- 2014 की असली आजादी के बाद क्या हाल हो गया
बीजेपी नेता की पोस्ट को री पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने तंज कसा है। स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, बताओ… 67 साल के ज्यादा कांग्रेस सरकार में ये ना करना पड़ा..। 2014 की असली आजादी के बाद क्या हाल हो गया..। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वे अक्सर देश के मुद्दे पर बात करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्स पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे द्वारा कलमा सीखाने की पोस्ट पर निशाना साधा। एक्ट्रेस ने लिखा कि 2014 की असली आजादी के बाद क्या हाल हो गया। बता दें कि बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने पहलगाम हमले में कलमा ना पढऩे और निर्दोष लोगों के मारे जाने को लेकर एक्स पर एक पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था, अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशहदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरुरत पड़े।

बहराइच में दर्दनाक हादसा- राइस मिल का ड्रायर फटने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच। बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में ड्रायर फट गया। इससे काम कर रहे पांच मजूदरों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है। वहीं सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में जारी है।
दर्दनाक हादसे की सूचना पर डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे है। डीएम मोनिका रानी की मौजूदगी में घायल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मिल में एक एंगल टूट गया था जिसकी वेल्डिंग हो रही थीं। इस दौरान चिंगारी गिरने से धान में आग लग गई। आग लगने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और सब तरफ धुआं धुआं हो गया।
विपक्ष सरकार के हर कदम के साथ हैं : राहुल गांधी
- पहलगाम आंतकी हमले की एकसुर में की गयी निंदा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि विपक्ष ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सरकार को कोई भी कदम उठाने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है। राहुल ने संवाददाताओं से कहा, सभी दलों ने (पहलगाम हमले की) एक स्वर में निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कदम उठाने के लिए समर्थन दिया।
सरकार ने सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकवादी हमले की जानकारी दी और उनके विचार सुने। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश मंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीरीजू बैठक में मौजूद थे। बैठक में रास में सदन के नेता नड्डा, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोस में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे।
ऐसे हमलों और इन्हें बढ़ावा देने वालों के खिलाफ एकजुट हों लोग : विजयन
केरल के सीएम पी विजयन ने कहा हमारा दुख इस बात से और बढ़ गया है कि वहां जान गंवाने वालों में एक केरलवासी भी है। हम मृतक एन रामचंद्रन के परिजनों के दुख में शामिल हैं।’ विजयन ने कहा कि सभी को ऐसे हमलों और इन्हें बढ़ावा देने वाले नफरत भरे प्रचार के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आइये हम इस दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें कि पहलगाम जैसी घटना दोबारा नहीं होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, विजयन ने कहा कि कश्मीर से दिल्ली आने वालों के लिए आगे की यात्रा के वास्ते टिकट बुकिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई। विजयन ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होने देनी चाहिए क्योंकि यह मानवता पर हमला है।
दिल्ली पुलिस ने मेधा पाटकर को किया गिरफ्तार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गिरफ्तार किया है। साकेत कोर्ट ने बुधवार को ही मेधा पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद मेघा पाटकर को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एलजी वीके सक्सेना ने 23 साल पहले गुजरात में एक एनजीओ प्रमुख रहने के दौरान यह मामला दर्ज कराया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने 70 वर्षीय पाटकर को मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था।
नए नगर आयुक्त ने शहर में घूम कर जाना हाल
- गौरव कुमार ने बढ़ाए सुधार की ओर कदम
- लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार की सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन, वेंडिंग जोन, और अन्य नगर निगम गतिविधियों का जायजा लिया। उनके इस निरीक्षण का उद्देश्य शहर के विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता की समीक्षा करना था, ताकि शहर की सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके। नगर आयुक्त ने सुबह 06:15 बजे ज़ोन-4 के गोमती नगर स्थित विराम खंड-5 के पास नाले की सफाई का निरीक्षण किया। यहां नालियों की सफाई की प्रक्रिया को देखा और कार्यों की निगरानी के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई कार्य सही तरीके से और समय पर पूरे हों। इसके बाद, नगर आयुक्त ने सुबह 06:40 बजे जोन-4 के विनीत खंड-6 स्थित पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कूड़े के संग्रहण और ट्रांसफर के कार्य का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ट्रांसफर स्टेशन पर कार्य की गति और गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया। सुबह 06:59 बजे नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। इस सेंटर में पुनर्नवीनीकरण के लिए सामग्री की छंटाई की जाती है। उन्होंने वहां के कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आदेश दिए कि छंटाई प्रक्रिया और भी बेहतर की जाए। इसके बाद,गौरव कुमार ने सुबह 07:15 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने स्थित वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। इस जोन में सडक़ पर ठेले, खोमचे आदि लगाने वाले व्यापारियों को निर्धारित स्थानों पर व्यवस्थित किया गया है।
जोनल अधिकारी ने लायन सिक्योरिटी पर कार्यवाही के दिए निर्देश
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत जोन 6 में जोनल अधिकारी मनोज यादव द्वारा आज प्रात:काल सफाई संबंधित महत्वपूर्ण निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर सफाई कार्यदायी संस्था लॉयन सिक्योरिटी के कुछ कर्मचारी अवैध रूप से ठेले लगाकर कूड़ा बीनते हुए पाए गए। जोनल अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर उपस्थित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रामजीत पांडेय को निर्देश दिए कि सभी अवैध ठेलों को जप्त किया जाए और इस अवैध कार्य में लिप्त लायन सिक्योरिटी के समस्त कर्मियों को तत्काल हटाया जाए।



