सपा नेता अबू आजमी का मोदी पर तंज, कहा- बीजेपी ने गैरकानूनी तरीके से वक्फ कानून बनाया

वक्फ कानून को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने सांकेतिक प्रदर्शन की अपील की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गैरकानूनी तरीके से जो वक्फ का कानून बनाया है, उसके खिलाफ हमारे गुजारिश है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः वक्फ कानून को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने सांकेतिक प्रदर्शन की अपील की है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गैरकानूनी तरीके से जो वक्फ का कानून बनाया है, उसके खिलाफ हमारे गुजारिश है.

वक्फ कानून देश में लागू हो चुका है. इस कानून का ज्यादातर मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने इसके खिलाफ बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा, ”गैर-संवैधानिक वक्फ बिल के खिलाफ अपने गम और गुस्से का इजहार करते हुए, इस एहतजाज को दिल्ली सरकार तक पहुंचाने के लिए 30 अप्रैल 2025 को रात 9 बजे से सवा 9 बजे तक अपने घर, ऑफिस, दुकान आदि की लाइटें बंद करें.”

अबू आजमी ने कहा, ”बीजेपी ने गैरकानूनी तरीके से, असंवैधानिक तरीके से जो वक्फ का कानून बनाया है, उसके खिलाफ हमारे गुजारिश है. बहुत सालीनता के साथ गम और गुस्से का इजहार करना चाहते हैं.” वक्फ कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई है. याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. केंद्र सरकार ने कहा कि सरकार ने बताया कि 1923 से वक्फ बाय यूजर प्रावधान के तहत रजिस्ट्रेशन जरूरी होने के बावजूद इसका दुरुपयोग कर निजी और सरकारी संपत्तियों को वक्फ घोषित किया जाता रहा, जिसे रोकना जरूरी था.

पहलगाम हमले पर क्या बोले अबू आजमी?

अबू आजमी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि हमले की पूरे देश में धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोग खुलकर निंदा कर रहे हैं, खासकर मुसलमान कह रहे हैं कि वे देश के साथ हैं. आतंकियों ने धर्म पूछा, फिर मारा. जब से यह सरकार आई है, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम हो रहा है, आतंकियों को पता था कि इस हरकत से देश में अस्थिरता फैलेगी. उन्होंने कहा, ”लोग कह रहे हैं कि मुसलमानों ने मदद की. घटना के बाद सभी मुसलमानों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? मंत्री नितेश राणे ने लोगों से कहा कि दुकानदारों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद ही सामान खरीदें. हमने इस मुद्दे पर सरकार को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने को कहा है.”

Related Articles

Back to top button