न आतंक रहे, न अलगाववाद: तेजस्वी

- ऑपरेशन सिंदूर पर लालू यादव बोले- जय हिंद की सेना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद आरजेडी चीफ लालू यादव ने एक्स पर लिखा जय हिंद! जय हिंद की सेना! वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे! हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की स्ट्राइक पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, सत्यमेव जयते! जय हिंद की सेना। भारतीय सेना के एक्शन के बाद रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि पाकिस्तान की सेना को निशाना नहीं बनाया गया है।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बीत जाने के बाद सेना ने आतंकियों को सबक सिखाया है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, जब पहलगाम हमला हुआ, उसी दिन तय हो गया था कि अब पाकिस्तान के आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जाएगा. आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में छिपे 9 आतंकियों के ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया है. यह है 56 इंच के सीने का जवाब! जय भारत! जय हिंद!



