नहीं थम रहा है युद्ध, सात इजरायली सैनिकों की मौत

  • ट्रंप दहाड़े, कहा- नहीं सुधरे तो सबकुछ खत्म हो जाएगा
  • इजरायल-ईरान क्रास मिसाइल अटैक जारी
  • हूतियों ने खाई कसम कहां जब तक गाजा आजाद नहीं होगा वह जंग लड़ेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। इजरायल-ईरान युद्ध पर भले ही संघर्ष विराम की बातें हो रही हों लेकिन ऐसा नहीं है। युद्ध अभी भी बदस्तूर जारी है। अमेरिकन प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंम के एलान के बाद भी न तो ईरान मान रहा है और न ही इजरायल। दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं और जानमाल के नुकसान की खबरें आ रही हैं। युद्ध ग्रस्त इजरायल से ताजा खबर सात सैनिकों की मौत के तौर पर सामने आ रही है। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में एक इजराइली बख्तरबंद वाहन के विस्फोटक की चपेट में आ जाने से यह हादसा घटित हुआ है।
हादसे में इजराइल के सात सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं हूती समूह और अल-बुखैती ने ऐलान किया है कि वह इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रखेगा। हूतियों ने अपने हमले तेज कर दिये हैं। ताजा खबरों के मुताबिक ट्रंप ने इजरायल और ईरान पर सीजफायर उल्लंघन पर नाराजगी जताई है। ट्रंप ने इजरायल को चेतावनी दी है और ईरान की मिसाइल हमलों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि नहीं चेते तो सबकुछ खत्म हो जाएगा।

जारी हैं हूतियों का अटैक

यमन के हूती समूह ने घोषणा की है कि वह इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान को जारी रखेगा। हूती समूह का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बात आया है। हूती राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद अल-बुखैती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में यह कहा है कि अमेरिका और इजरायल द्वारा ईरान के साथ संघर्ष विराम स्वीकार करना यह साबित करता है कि सैन्य बल ही एकमात्र भाषा है जो वे समझते हैं। हूती अधिकारी ने जोर देकर कहा कि समूह के इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान तब तक जारी रहेंगे, जब तक गाजा पर हमला बंद नहीं होता और घेराबंदी नहीं हटाई जाती।

इजरायल से ट्रंप नाराज

डोनाल्ड ट्रंप इजरायल से नाराज है और उसे चेतावनी दी है कि वह अब ईरान पर अटैक न करें। ट्रंप ने कहा है कि जब उन्होंने 12 घंटे का युद्धविराम घोषित किया तो इजरायल को उसका पालन करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इजरायल को 12 घंटे मिले थे लेकिन आपने पहले ही घंटे में सब कुछ खत्म कर दिया ये कोई तरीका नहीं है। इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इजरायल को साफ शब्दों में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि इजरायल बम मत गिराओ। अगर आप ऐसा करते हो तो यह बड़ा उल्लंघन होगा। अपने पायलट्स को वापस बुलाओ अभी। ट्रंप ने वॉशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन लोगों को शांत होना होगा। यह हास्यास्पद है। मैंने जो कुछ देखा वह मुझे बिलकुल पसंद नहीं आया न तो इजरायल का हमला और न ही ईरान की जवाबी कार्रवाई।

ईरान-इजरायल ने जारी किये आंकड़े

ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद-रेजा जफरगांदी ने हमलों के बाद हुए जानमाल के नुकसान का आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि पिछले 12 दिनों में इजरायल के हवाई हमलों में अब तक 606 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5,332 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मंत्री जफरगांदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे अब तक के सबसे भयानक रहे जिनमें 104 मौतें और 1,342 घायल दर्ज किए गए। यह सिलसिला 13 जून से शुरू हुए हवाई हमले के बाद से लगातार जारी है। इस बीच, इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जानकारी दी है कि संघर्ष की शुरुआत से अब तक 28 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,238 लोग घायल हुए हैं।

सात इजरायली सैनिकों की मौत

हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इजराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया है। हमास की ओर से बताया गया है कि दक्षिणी खान यूनिस में यासीन 105 मिसाइल और एक अन्य मिसाइल की चपेट में आने से कुछ इजरायली सैनिकों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। इजराइली सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने एक इमारत पर हमला कर कुछ इजरायली सैनिकों को मारने का दावा किया है। सैन्य नियमों के अनुसार नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया है कि छह सैनिकों की पहचान जारी कर दी गई है। वहीं एक सैनिक की पहचान को गोपनीय रखा गया है।

इजरायल में फंसे भारतीयों का लौटना शुरू

ऑपरेशन सिंधु के तहत 161 भारतीय नागरिकों के पहले समूह को इजराइल से वापस लाया गया है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान भारत लौटे नागरिकों ने केंद्र सरकार का आभार जताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि आज 161 भारतीय नागरिकों का पहला समूह इजराइल से वापस लाया गया है। वे आज सुबह 8:20 बजे अम्मान, जॉर्डन से नई दिल्ली सुरक्षित पहुंचे।

Related Articles

Back to top button