AAP सरकार का बड़ा ऐलान, कहा- हर परिवार को मिलेगा ₹10 लाख का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ की शुरुआत करने जा रहे हैं, इस योजना के तहत हर परिवार को हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ़्त और बढ़िया इलाज मिलेगा.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य की जनता के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने हर परिवार को ₹10 लाख तक का सालाना कैशलेस स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ राज्य के 65 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा। इस योजना की घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की।

सरकार का कहना है कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालो में हर बीमारी का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर भी इस बीमा में 100 फीसदी कवर होंगे. योजना को तीन महीने में लागू किया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ की शुरुआत करने जा रहे हैं, इस योजना के तहत हर परिवार को हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ़्त और बढ़िया इलाज मिलेगा.

आम आदमी पार्टी की दो सबसे बड़ी प्राथमिकताएं
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा,पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत राज्य के हर परिवार को हर साल 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. आम आदमी पार्टी की दो सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं- शिक्षा और स्वास्थ्य क्योंकि कोई भी देश तब तक तरक्की नहीं कर सकता, जब तक हर गरीब को अच्छी पढ़ाई और अच्छे इलाज की सुविधा न मिले.

इसमें सभी कर्मचारी और पेंशनर्स भी शामिल हैं
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत अगर आप पंजाब के नागरिक हैं तो आपके परिवार में अगर कोई बीमार हुआ तो पंजाब सरकार हर साल 10 लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त कराएगी. सबसे खास बात- इसमें सभी कर्मचारी और पेंशनर्स भी शामिल हैं. अब आपको इलाज के खर्चे की चिंता नहीं करनी, सरकार आपके साथ खड़ी है.

Related Articles

Back to top button