Shivpal Yadav ने लगा दी योगी की क्लास, ‘2025 का हिसाब दीजिए’
भाजपा सरकार आज विधानसभा में 2047 का काल्पनिक विजन लेकर आ रही है… जिसको लेकर शिवपाल यादन ने योगी सरकार को जमकर घेरा...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों इस समय विधानसभा सत्र चल रहा है. सरकार विधानसभा में अपने कामों को गिना रही है. और वर्तमान की बात नहीं की जा रही है. 2047 में यूपी कैसा होना चाहिए.. उसका विकास कैसे हो.. कैसे आत्मनिर्भर बने. इसके लिए योगी सरकार विधानसभा और विधानपरिषद में 2047 का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेगी. और बताएगी की 2047 में उत्तर प्रदेश किस हाल में होगा. लेकिन प्रदेश के वर्तमान स्थिति को लेकर किसी भी तरह का कोई सही बात नहीं की जा रही है. बता दें बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम जमीनी परेशानियों से प्रदेश की जनता जूझ रही है. लेकिन योगी सरकार वर्तमान समस्याओं को छोड़कर 2047 में प्रदेश कैसा होगा. बता रही है. और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है..
आपको बता दें 2047 विजन डॉक्यूमेंट पर दोनों सदनों में बिना रुके लगातार 24 घंटे चर्चा होगी.. सीएम योगी ने कहा कि सरकार सदन में 25 साल की कार्ययोजना रखेगी.. इसमें हर विभाग बताएंगे कि 2047 में वे कहां नजर आएंगे. वहीं सपा ने विजन डॉक्यूमेंट को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है. शिवपाल यादव ने X पर लिखा कि भाजपा 2047 का काल्पनिक विजन लेकर आ रही है. अरे भाई, आज की भूख का हल नहीं और कल के सपनों का सौदागर बनकर घूम रहे हैं. सपना मत बेचिए, सच्चाई का हिसाब दीजिए..
शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है.. वर्तमान सही होगा, तो भविष्य ठीक हो जाएगा.. कम से कम पूर्वजों की बात मान लेते कि वर्तमान ठीक कर लो.. अपने आप सब ठीक हो जाएगा.. सीएम बंगले से पांच किमी में सड़क में गड्ढे हैं.. दो दिन की बारिश में इनकी पोल खुल गई.. गड्ढे के साथ-साथ देखा होगा कि आंधी सी आ रही थी सड़कों पर.. ये सड़कों को ठीक नहीं रख पाए. बाढ़ नहीं रोक पाए. बाढ़ रोकने की व्यवस्था नहीं कर पाएं. सिंचाई का प्रबंध ठीक कर पाए.. बिजली की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. मीटिंग में मंत्री बोल रहे हैं, फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है. राजस्व तो बढ़ा नहीं पाए.. बोल रहे हैं कि बेरोजगारी, 22 साल में जो आदमी बूढ़े हो जाएंगे, तो क्या उन्हें नौकरी देंगे. हम इस विजन डॉक्यूमेंट का विरोध करते हैं..
बता दें कि समाजवादी पार्टी सदन में विजन डॉक्यूमेंट पर 2047 पर चर्चा को लेकर सरकार से 47 सवाल पूछेगी.. मुख्य सचेतक कमल अख़्तर ने इसकी जानकारी दी.. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सदन के पटल पर सरकार से सवाल करेंगे… वही शिवपाल यादव ने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा का कहना था कि…. 2022 तक किसान की आय दोगुनी करेंगे….. मगर 2025 में किसान आधे दाम पर फसल बेच रहा है…. और 2047 में खुशहाली का सपना दिखा रहे हैं.. ये ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ नहीं, ‘किसान क्रेडिट झांसा’ है..
2047 में रोजगार मिलेगा यानी भाजपा का मतलब है. कि आज के बेरोजगार, 22 साल बाद के बुजुर्ग बनकर जॉब जॉइन करेंगे. 2047 में डिजिटल हॉस्पिटल होंगे.. लेकिन 2025 में स्ट्रेचर नहीं है. मरीज को पेड़ से सलाइन टांगने वाली सरकार से हाईटेक का वादा.. वाह रे.. अमृतकाल.. 2047 में अपराध खत्म होगा और 2025 में अपराधी गार्ड ऑफ ऑनर पा रहे हैं… भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’ है.. 2047 में स्मार्ट क्लासरूम लेकिन 2025 में बच्चे टूटी बेंच पर बैठकर पढ़ रहे हैं… ये स्मार्ट नहीं, स्टार्ट-स्टॉप-स्टार्ट क्लासरूम है..



