सिर मुडवाया…पेशाब पिलाई…जूतों की माला पहनाकर घुमाया, नवादा में दंपती की मॉब लिंचिंग; पति की मौत

नवादा। नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र इस वक्त बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक दंपती को मुहल्लावासी ने डायन बताकर माबलिंचिंग घटना की अंजाम दे दिया। जिसमें पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी अवस्था में है। थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है।
मुहल्ले के लोगों ने 70 व 65 वर्षीय दंपती को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया है। बताया गया है, कि दोनों को सिर मुंडन कर सिर में चूना लगाया और पेशाब पिलाया, फिर जूते-चप्पल का माला पहनाया और बुरी तरह मारते -पीटते पूरे मुहल्ले में घुमाया।
यहीं नहीं बुधवार की सुबह में मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर लिया गया था, तभी पुलिस को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बीच पुलिस ने पांच से छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। घटना मंगलवार की दर की है, सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम को रात्रि में ही पहुंचकर मामले को शांत कराकर लौट गई थी, लेकिन पुलिस के जाते ही लोगों ने दंपती को मारपीट कर घटना को अंजाम तक पहुंचा दिया।

Related Articles

Back to top button