दिल्ली में तेज बारिश और आंधी का अर्लट, इतने सिंतबर से मिल सकती है राहत

राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप, तो कभी अचानक बारिश इस बदले हुए मौसम से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप, तो कभी अचानक बारिश इस बदले हुए मौसम से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली- NCR में कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना है। इससे कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति और बिगड़ सकती है। दिल्ली में मौसम लगातार करवट बदल रहा है.

कभी भारी बारिश होती है तो कभी एकदम तेज धूप निकल आती है. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ ही तेज बारिश हो सकती है. हालांकि, 10 सितंबर से दिल्ली वालों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. 10 से 13 सितंबर तक दिल्ली में आंशिक रूप से बदल छाए रहने की संभावना है, लेकिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं है.

ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली वालों को उमस से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. 10 से 14 सितंबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यानी अगले 4 दिन दिल्ली के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

अब यमुना का जलस्तर धीरे धीरे कम हो रहा है और पानी भी उतर रहा है. पुराने रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 205.22 मीटर है. ये खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे है. हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा गया. इसके बावजूद यमुना नदी का जलस्तर 9 दिनों बाद खतरे के निशान से नीचे है. इससे दिल्ली के निचले इलाकों में धीरे-धीरे बाढ़ का पानी कम होने लगा है. मौसम विभाग की ओर से भी दिल्ली में अब भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दिल्ली वालों को अब बारिश से निजात मिलने की उम्मीद है.

आपको बता दें,कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिस वजह से वो राहत शिविर में रहने को मजबूर हो गए. बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं. लोगों को इस दौरान जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा. घंटों- घंटों लोग लंबे जाम में फंसे रहे.

Related Articles

Back to top button