बिहार वीडियो पॉलीटिक्स पर सियासी संग्राम

मोदी और उनकी मां व कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के वीडियो पर बढ़ा बवाल, सांसद पप्पू यादव का बीजेपी पर हमला, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

बोले- महिलाओं और गरीबों का अपमान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वहां की सियासत नए-नए रंग दिखा रहीं है। वहां पर राजग व इंडिया गठबंधन के बीच वीडियो के जरिये एक दूसरे वार-पलटवार जारी हो गया है। जहंा बीजेपी की ओर से एक्स पर शेयर किए गए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक वीडियो पर सांसद पप्पू यादव फायर हो गए हैं।
शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को उन्होंने अपने एक्स हैंडल से शेयर किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट को लगाया और बीजेपी के साथ पीएम मोदी पर भी हमला किया। वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां के संदर्भ में एक विवादित एआई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया हैबीजेपी ने इस वीडियो को पीएम मोदी की मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान बताया और कांग्रेस की कड़ी आलोचना की हैकांग्रेस के इस वीडियो में पीएम मोदी को सोते हुए और उनकी मां द्वारा डांटते हुए दिखाया गया है।

बीजेपी के 5 उपमुख्यमंत्री एक भी दलित नहीं : पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने लिखा, बीजेपी को कांग्रेस का दलित अध्यक्ष बर्दाश्त नहीं हो रहा है! वह इतने बड़े दिग्गज राजनेता को पागल बता दलितों का अपमान कर रही है, यह नाकाबिले बर्दाश्त है, बीजेपी को दलितों से नफरत है, आज तक बिहार में एक दलित को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया, बिहार में बीजेपी के पांच उपमुख्यमंत्री में से एक दलित नहीं। देश के तेरह राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं पर एक भी दलित नहीं है।

देश नहीं सहेगा खरगे साहब का अपमान

पप्पू यादव आगे लिखते हैं, जब से कांग्रेस ने देश में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे साहब और बिहार में प्रदेश अध्यक्ष रविदास समाज के राजेश राम जी को बनाया है. वह नफरत में जल भुन गई है। हर दिन कांग्रेस के दलित राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपमानित कर रही है। मोदी जी देश दिग्गज दलित नेता खरगे साहब का अपमान नहीं सहेगा, आप खरगे साहब और देश के दलितों से माफी मांगिए।

बीजेपी के शेयर किए गए वीडियो में ये है?

बीजेपी के एक्स हैंडल से जो वीडियो शेयर किया गया है वो 10 सितंबर की तारीख का है, इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है- नेशन टू खरगे जी- तू इसके साथ मत रह, तू पागल हो जाएगा, वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे यह कह रहे हैं, राहुल गांधी ने इस देश को एक रखने के लिए गोलियां खाई उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

कांग्रेस के नेताओं को इस वीडियो के लिए माफी मांगनी चाहिए : शाहनवाज हुसैन

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर पीएम मोदी की मां का अपमान कर रही है। यह अब गांधी की कांग्रेस नहीं रही, यह गालियों वाली कांग्रेस बन गई है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को इस वीडियो को लेकर शर्म आनी चाहिए उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी की मां, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनका अपमान किया है। कांग्रेस के नेताओं को इस वीडियो के लिए माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि इस मुद्दे का जानबूझकर राजनीतिकरण किया जा रहा है ऐसा करना सही नहीं है।

इस एआई वीडियो ये है

आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस ने जो एआई वीडियो जारी किया है उसमें पीएम मोदी को सोते हुए दिखाया गया है। इसी दौरान पीएम मोदी की मां आती हैं और उन्हें डांटती हैं. इस वीडियो में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है उसे लेकर ही विवाद हो रहा है। पिछले महीने जब राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे थे तो उस दौरान दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था।

दिल्ली व बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी, परिसर खाली कराया गया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच रहा है। फिलहाल पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है। पुलिस चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने से वकीलों और न्यायाधीशों दोनों में ही दहशत फैल गई। न्यायाधीश अचानक उठकर खड़े हो गए।
यह अफरा-तफरी एक ईमेल के बाद हुई, जिसके जरिए न्यायालय प्रशासन को उच्च न्यायालय पर हमले की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक, यह ईमेल महापंजीयक को सुबह लगभग 8.39 बजे मिला और कुछ न्यायाधीशों को इसकी सूचना दी गई। बम निरोधक दस्ता भी उच्च न्यायालय परिसर में दिल्ली हाईकोर्ट में जब न्यायाधीश कार्यवाही कर रहे थे, तभी उनके न्यायालय कर्मचारी आए और उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में बताया, जिसके बाद वे अदालत कक्षों से बाहर निकल गए। कुछ न्यायाधीश सुबह लगभग 11.35 बजे उठना शुरू हुए, जबकि अन्य दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतें चलाते रहे। एक बम निरोधक दस्ता भी उच्च न्यायालय परिसर में पहुंचा।
परिसर सुरक्षा बढ़ा दी गई और अदालत परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने को कहा गया। पुलिस ने बताया कि सुबह एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें अदालत परिसर में बम होने का दावा करने वाले एक ईमेल के बारे में बताया गया।

सीएम आवास के करीब युवक ने खाया जहर, मौत

खुली हाई सिक्योरिटी जोन की सुरक्षा की पोल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। हाई सिक्योरिटी जोन की सुरक्षा की पोल एकबार फिर खुल गई है। सीएम आवास के पास नशीला पदार्थ खाने वाले अजय कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेजा। लामार्ट चौराहे के बगल में एक व्यक्ति की तबियत खराब है, जिसे उल्टी हो रही है।
तत्काल थाना स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जानकारी हुयी कि अजय कुमार उर्फ धर्मेश कुमार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम तातारपुर कोतवाली नगर जिला बुलंदशहर आए हुए हैं। प्रथमदृष्टया अजय कुमार जहरीला पदार्थ खाने की बात बता रहे हैं। जिन्हें तत्काल क्यूआटी वाहन द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर के बाद डॉक्टरों ने यूवक को मृत घोषित किया। प्रथमदृष्टया अजय कु मार उपरोक्त से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2014 में उन्होने एक आटा चक्की लगाई थी। दिनांक 07/05/2014 को अधिक लोड के कारण वहां का ट्रांसफार्मर जल गया था, दूसरा ट्रांसफर लगवाने के बाद एक घंटा चलने के उपरांत दोबारा जल गया, जिससे बिजली विभाग द्वारा इनको 70 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए कहा गया, जिसकी वजह से अभी तक इनका आटा चक्की बंद है। जनपद बुलन्दशहर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

राजनीतिक दलों के नियमन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को उस याचिका पर विचार करने के लिए सहमत हो गया जिसमें धर्मनिरपेक्षता, पारदर्शिता और राजनीतिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक दलों के पंजीकरण और नियमन के लिए नियम बनाने हेतु भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को निर्देश देने की मांग की गई थी।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने याचिकाकर्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा व्यक्तिगत रूप से दायर याचिका पर केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और भारतीय विधि आयोग को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति कांत ने नोटिस जारी करने की इच्छा जताते हुए बताया कि याचिका में किसी भी राजनीतिक दल को पक्षकार नहीं बनाया गया है।
पीठ ने उपाध्याय से कहा, वे कहेंगे कि आप उन्हें विनियमित करने के लिए कुछ मांग रहे हैं और वे यहां मौजूद नहीं थे। पीठ ने उनसे चुनाव आयोग में पंजीकृत सभी राष्ट्रीय दलों को पक्षकार बनाने को कहा। उपाध्याय की याचिका में आरोप लगाया गया है कि फर्जी राजनीतिक दल न केवल लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं, बल्कि खूंखार अपराधियों, अपहरणकर्ताओं, ड्रग तस्करों और धन शोधन करने वालों से भारी मात्रा में धन लेकर उन्हें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी नियुक्त करके देश को बदनाम भी करते हैं। याचिका में कहा गया है, राजनीतिक दलों के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं। इसलिए कई अलगाववादियों ने चंदा इक_ा करने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई हैं। इन दलों के कुछ पदाधिकारी पुलिस से सुरक्षा पाने में भी सफल रहे हैं।

सीपी राधाकृष्णन ने संभाला उपराष्ट्रपति का पदभार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई। यह समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया, जहाँ राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई। यह समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया, जहाँ राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ पहली बार सार्वजनिक रूप से इस समारोह में शामिल हुए।
अपनी जीत के बाद, राधाकृष्णन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने नई नियुक्ति होने तक गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

मोदी, खरगे, धनखड़ अंसारी रहे मौजूद रहे

इस खास समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हामिद अंसारी और जगदीप धनखड़ समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। लेकिन लोकसभा में नेपा विपक्ष राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी। उनके इस फैसले को लेकर अब विवाद हो गया है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साथा है. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं। जहां वह पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस वजह से वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के न आने पर बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी भारतीय संविधान से नफऱत करते हैं! राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र से नफऱत करते हैं! राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति के आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया! कुछ दिन पहले उन्होंने लाल किले पर भारत की आज़ादी के जश्न का बहिष्कार किया था! क्या एक ऐसा व्यक्ति जो भारत के स्वतंत्रता दिवस और संवैधानिक गणमान्य व्यक्ति के शपथ ग्रहण समारोह का तिरस्कार करता है, सार्वजनिक जीवन में रहने के योग्य हो सकता है? राहुल गांधी के पास मलेशिया में छुट्टियां मनाने का समय है, लेकिन आधिकारिक संवैधानिक समारोह में जाने का नहीं! राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक हैं! राहुल गांधी भारतीय राज्य का विरोध करते हैं!

Related Articles

Back to top button