मंत्री के आचरण पर बिहार में सियासी रण

पत्रकार से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल

राजद का नीतीश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में राजनीतिक तांड़व मचा हुआ है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए एक पत्रकार पर कथित हमले को लेकर बिहार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री जिबेश मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पटना में तेजस्वी ने एक वीडियो क्लिप दिखाई जिसमें कथित तौर

पर मंत्री जिबेश मिश्रा अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान एक पत्रकार के साथ बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी के अनुसार, पत्रकार ने कथित घटना के समय सडक़ों की स्थिति पर सवाल उठाया था। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री नकली दवाओं के एक मामले में भी दोषी पाए गए हैं।

मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए : तेजस्वी

तेजस्वी ने मंत्री जीवेश कु मार पर पत्रकार से दुव्र्यवहार का लगाया आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्य के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर दरभंगा जिले में उनके निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछने पर एक पत्रकार के साथ अशोभनीय व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया और मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने हाल ही में राजस्थान की एक अदालत के आदेश का हवाला भी दिया, जिसमें कुमार को कथित तौर पर नकली दवाओं के निर्माण में शामिल होने का दोषी ठहराया गया था। उन्होंने मांग की कि दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री को आदेश के आलोक में बर्खास्त किया जाए या उन्हें नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए कहा जाए। यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘हम कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, जिन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछने पर एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। मंत्री ने पत्रकार की मां और बहनों को भी गालियां दीं।’’ यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पत्रकार भी किसी का बेटा या भाई होता है। उससे मारपीट की गई। मैंने पहले कभी किसी मंत्री को पत्रकार के साथ इस तरह अशोभनीय व्यवहार और मारपीट करते नहीं देखा। यह कैसा प्रशासन है? मैं दोनों उपमुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगर कानून सबके लिए बराबर है तो मंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

मुझे मारने की साजिश रची गई थी : जिबेश

वंही मंत्री ने दरभंगा में संवाददाताओं से कहा, मुझे मारने की साजिश रची गई थी। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने मुझे बचाया और वहां से निकाल लिया। मैं तो बाल-बाल बच गया, लेकिन मेरे सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पथराव भी किया और उनके काफिले के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और इस संबंध में उनकी ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा, मेरे किसी भी समर्थक या सुरक्षाकर्मी ने उन्हें नहीं पीटा। उन्हें खुद ही चोटें आईं। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि उन्हें दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं और मामले की जांच की जा रही है।

तेजस्वी यादव पर मानहानि का मुकदमा करेंगे जीवेश

नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है और उनके खिलाफ दो से तीन मुकदमे किए जाएंगे। तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जिस निर्लज्जता के साथ वे सिंहवाड़ा आए थे, उसी गंभीरता से मुजफ्फरपुर के कांटी जाकर इसराइल मंसूरी के मामले में भी पीड़ित परिवार से मिलें। साथ ही, चंपा विश्वास के परिवार से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार को मुक्का मारने के मामले में भी तेजस्वी यादव को क्षमा मांगनी चाहिए।

दरभंगा में तेजस्वी को काला झंडा दिखाने की कोशिश हुई नाकाम, भाजपा नेता के समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा

दरभंगा। दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के राजो पंचायत स्थित रामपट्टी गांव में यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को काला झंडा दिखाने का प्रयास विफल रहा। जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद भाजपा विधायक एवं मंत्री जीवेश मिश्रा के कुछ समर्थक काला झंडा लेकर विरोध जताने पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले कि वे प्रदर्शन कर पाते, सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया।

देहरादून में बादल फटने से मचा कोहराम

सडक़ें-मकान बहे, युद्धस्तर पर राहत-बचाव जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देहरादून में भीषण बादल फटने से भारी तबाही हुई और मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। कई इलाकों में, खासकर भारी बारिश के कारण उफनती तमसा नदी के किनारे, मकान, सडक़ें, कारें और दुकानें बह गईं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, देहरादून के सहस्त्रधारा में कल देर रात हुई भारी बारिश के कारण कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मैं इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूँ। उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सडक़ें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा मंगलवार तडक़े एक पुल बह गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, ‘‘देहरादून में सहस्त्रधारा और मालदेवता तथा मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं। देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है।’’

यूपी के 50 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से बदल गया है। सोमवार को पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज (16 सितंबर) प्रदेश के दोनों संभागों में पूरब से पश्चिम तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 18 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। प्रदेश के दोनों ही संभागों में आज 26 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 50 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी है। उत्तर प्रदेश में बारिश का ये दौर अगले दो से तीन दिन तक बना रहेगा। हालांकि, पूर्वांचल में 21 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।

हिमाचल में भूस्खलन ने फिर छीनी 3 जानें

हिमाचल प्रदेश में बारिश का प्रकोप जारी है। लगातार भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और मंडी में एक बस स्टैंड जलमग्न हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के नेहरी क्षेत्र के बोई पंचायत में भूस्खलन के बाद एक मकान ढह जाने से तीनों की मौत हो गई। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है।

कैसरबाग: मछली मंडी में गिरा पेड़, बुजुर्ग की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रामू दादा नामक व्यक्ति की पेड़ गिरने से मौत हो गई मौके पर बताया जा रहा है कई वर्षों पुराना पेड़ था बारिश के चलते पेड़ गिर गया और कई लोगों के फंसे होने की बात सामने आ रही है।
मंगलवार के चलते मछली मंडी मार्किट में लोगों की भीड़ कम थी और कई दुकानें लगी भी नहीं थी पेड़ के नीचे रामू दादा की दुकान थी अचानक पेड़ गिरने से वो सीधे पेड़ रामू दादा के ऊपर जा गिरा जिससे वह निकलने पाए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई मौके पर पहुंची दमकल की टीम नगर निगम टिम थाना कैसरबाग फोर्स रेस्क्यू किया गया जिससे मृतक रामू दादा नामक व्यक्ति को बाहर निकाला गया अभी रेस्क्यू जारी है और भी लोगों के फंसे होने की सूचना है।

सुप्रीम कोर्ट से महेश राउत को राहत

चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत, एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले में फैसला

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी महेश राउत को चिकित्सा आधार पर अंतरिम ज़मानत दे दी। यह आदेश न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने राउत की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया जिसमें उन्होंने बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा ज़मानत दिए जाने के बावजूद उन्हें जेल में रखे जाने के खिलाफ अपील की थी।
राउत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सी.यू. सिंह ने पीठ के समक्ष दलील दी कि उनके मुवक्किल रूमेटाइड अर्थराइटिस से पीड़ित हैं और उन्हें विशेष उपचार की आवश्यकता है। इस पर गौर करते हुए, पीठ ने कहा, आवेदक चिकित्सा आधार पर अंतरिम ज़मानत मांग रहा है और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि उसे वास्तव में (बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा) ज़मानत दी गई थी, हम छह सप्ताह की अवधि के लिए चिकित्सा ज़मानत देने के पक्ष में हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने राउत की ज़मानत याचिका स्वीकार कर ली थी, लेकिन राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) के अनुरोध पर अपने ही आदेश पर एक हफ़्ते के लिए रोक लगा दी थी। बाद में, सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई तक उनकी रिहाई पर रोक बढ़ा दी।
राउत के वकील ने तर्क दिया कि कार्यकर्ता को जेल में या जेजे अस्पताल में, जहाँ उनकी जाँच चल रही थी, पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने बेहतर चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता पर ध्यान दिया और उन्हें अस्थायी राहत प्रदान की। गौरतलब है कि महेश राउत एल्गर परिषद-भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किए गए कई कार्यकर्ताओं और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं में शामिल हैं। एल्गर परिषद का सम्मेलन दिसंबर 2017 में पुणे के शनिवारवाड़ा किले में आयोजित किया गया था, जहाँ जाँचकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि भडक़ाऊ भाषणों के कारण 1 जनवरी, 2018 को कोरेगांव-भीमा में हिंसा हुई थी। एक अन्य आरोपी, सांस्कृतिक कार्यकर्ता सागर गोरखे उर्फ जगताप को सितंबर 2020 में कबीर कला मंच के अन्य सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम में भडक़ाऊ नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह अभी भी जेल में है। पीठ द्वारा एल्गर परिषद-माओवादी संबंध मामले में 2020 में गिरफ्तार कार्यकर्ता ज्योति जगताप की जमानत याचिका पर भी सुनवाई किए जाने की उम्मीद है।

हाथ न मिलाने से पाप नहीं धुलता: राउत

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से नाराज है शिव सेना उद्धव गुट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने पर संजय राउत खासा नाराज हैं। उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत मैच वाले दिन (रविवार, 14 सितंबर) से ही केंद्र सरकार, आईसीसी चेयरमैन जय शाह और इंडियन क्रिकेट टीम पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच संजय राउत ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर बड़ा हमला बोला है।
बता दें सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए पाक की टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इसपर संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान से हाथ न मिलाने से पाप नहीं धुलता। संजय राउत ने सूर्यकुमार यादव पर भडक़ते हुए कहा, मैदान पर मैच खेला गया. पाकिस्तानी के अधिकारियों से हाथ मिलाए गए हमने देखा।

बीजेपी पर भी साधा निशाना

संजय राउत का कहना है कि भारत में आतंकवाद फैलाने वालों के हाथ को मजबूत करने का राष्ट्रीय कार्य बीजेपी सरकार ने पूरा किया। रविवार को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के माध्यम से बीजेपी सरकार ने आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया और आर्थिक मदद पहुंचाई। हर भारतीय नागरिक को इस कृत्य की निंदा करनी चाहिए।

यह ढोंग पीएम मोदी को ही शोभा देता है

यह ढोंग पीएम मोदी को शोभा देता है, सूर्यकुमार यादव को अगर खेलना था तो खेलो, नहीं खेलना था तो बाहर निकलो। भारतीय कप्तान पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, पैसे जाते तो जाते, लेकिन जय शाह की टीम अगर सच में देशभक्त होती तो मैच खेलने ही नहीं जाती. हाथ नहीं मिलाया जैसे बहाने मत दो। आपने गंदगी खाई है और अब आपके मुंह से वही बदबू आ रही है।

एकनाथ शिंदे ने भारतीय महिलाओं का अपमान किया

एकनाथ शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि शिंदे गुट ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार का खासतौर पर अभिनंदन किया। यह उन भारतीय महिलाओं का अपमान है जिनकी मांग से सिंदूर पोंछ दिया गया है। इसे शुद्ध हिंदी में ‘चाटुकारिता’ कहते हैं. इस बहाने उनके हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का ढोंग निर्वस्त्र हो गया. अरे, थू है तुम्हारे ढोंग पर, पाखंड पर।

Related Articles

Back to top button