नेता प्रतिपक्ष ने फिर किया चुनाव आयोग पर प्रहार
राहुल गांधी ने सीईसी ज्ञानेश कुमार पर लगाया वोट चोरों को बचाने का आरोप, भाजपा ने कंागे्रस पर किया पलटवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा किया। राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी से जुड़े कुछ सबूत पेश किए और नए आरोप भी लगाए। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी निशाना साधा राहुल ने कहा कि कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है, यहां से किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की। लेकिन जब राहुल गांधी ने पूछा गया कि इन आरोपों के आधार पर आप अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। तो वह इस सवाल को टालते हुए नजर आए।
कांग्रेस सांसद के आरोपों पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने चुटकी लेने हुए कहा कि राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें? वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता हाइड्रोजन बम फोडऩे वाले थे, लेकिन ये फुलझड़ी निकली. राहुल की निराशा और हताशा ये दिखाती है।

राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के सामने रखी ये मांग
राहुल ने कहा, हमारी मांग है कि ज्ञानेश कुमार उन लोगों को ना बचाएं, जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी मांग है कि चुनाव आयोग एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक सीआईडी को जवाब दे। हमें संविधान ने ताकत दी है, हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उनको बचा रहे हैं, जो संविधान को कमजोर कर रहे है।
सीआईडी की 18 चिट्ठियां क्यों दबाई गईं : मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय चुनाव आयोग-सीईसी पर उन लोगों को बचाने के आरोपों पर सवाल उठाए जो असली मतदाताओं के वोट मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोट मिटाए जाने का पूरी तरह से पर्दाफाश करने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी की सराहना की। खडग़े ने एक्स पर पोस्ट किया कि अलंद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता विलोपन मामले की जाँच कर रही सीआईडी ने 18 महीनों में आयोग को 18 पत्र लिखे, लेकिन आयोग ने दोषियों का पता लगाने के लिए ज़रूरी अहम जानकारी को दबा दिया। ठोस सबूतों के साथ, राहुल गांधी ने कर्नाटक के अलंद विधानसभा में बड़े पैमाने पर वोट मिटाए जाने का पूरी तरह से पर्दाफाश किया है।
राहुल की निराशा और हताशा ये दिखी : अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि ऑनलाइन किसी का वोट डिलीट नहीं किया जा सकता। वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने के पहले उस व्यक्ति को मौका दिया जाता है। ठाकुर ने कहा, आणंद सीट से जुड़े मामले में चुनाव आयोग ने खुद एफआईआर दर्ज कराई थी। उस पर कर्नाटक में सीआईडी ने क्या किया. कांग्रेस नेता हाइड्रोजन बम फोडऩे वाले थे, लेकिन ये फुलझड़ी निकली।
राहुल ना कानून समझते हैं न सुप्रीम कोर्ट के आदेश : रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा, क्या राहुल गांधी संविधान समझते हैं? सुप्रीम कोर्ट गए ना? सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिया ना? कोई रोक लगाई क्या? ना कानून समझते हैं ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझते हैं, खाली संविधान संविधान किए रहते हैं. राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें? जिस तरह की वे बदजुबानी करते हैं, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष पर हमले करते हैं ये देश उनको कभी वोट नहीं देगा।
झूठे और निराधार हैं राहुल गांधी के आरोप : इलेक्शन कमीशन
इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रें स खत्म होने के कुछ ही मिनटों बाद जवाब दे दिया। आयोग ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, राहुल गांधी के आरोप आरोप गलत और निराधार हैं। कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं कर सकता। राहुल गांधी ने इसको लेकर गलत जानकारी दी है। वोट डिलीट करने से पहले प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिया जाता है। 2023 में अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोटर डिलीट करने की असफल कोशिश हुई थी, जिस पर कमीशन ने खुद एफआईआर दर्ज करवाई थी। चुनाव परिणाम, अलंद विधानसभा से 2018 में बीजेपी के सुबध गुट्टेदार जीते थे, जबकि 2023 में कांग्रेस के बी.आर. पाटिल जीते।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आदिवासी समुदाय से मिलीं
जंगल से होकर यात्रा की
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को यहां करुलाई जंगलों में ‘ट्रैकिंग’ की और बड़ी चट्टानों पर चढक़र चोलानायक्कर आदिवासी समुदाय से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनीं। पार्टी द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रियंका 11 सितंबर से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में हैं और आदिवासी अर्थव्यवस्था में पीएचडी कर रहे सी. विनोद ने उनकी यात्रा के दौरान उन्हें जंगलों तथा आदिवासी समुदाय की समस्याओं के बारे में बताया।
आदिवासी समुदाय के विनोद ने चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें अपनी दुर्दशा के बारे में बताया था और उनके अनुरोध पर ही वह चोलानायक्कर समुदाय से मिलने गई थीं। समुदाय से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद ने उनकी समस्याओं की चर्चा के लिए उन्हें वन विभाग के बंगले में बुलवाया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा की। चोलानायक्कर आदिवासी समुदाय से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद नीलांबुर सागौन डिपो पहुंची। उन्होंने डिपो का भ्रमण किया और वहां स्थित संग्रहालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इससे पहले दिन में प्रियंका ने नीलांबुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर वहां जारी विकास कार्यों का जायजा लिया। दिन में उन्होंने वायनाड जिले के कोट्टियमवयाल में प्रस्तावित पडिंजराथरा-पूझीथोडु सडक़ स्थल के अपने दौरे के बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी पोस्ट किया।
लखनऊ में बारिश में गई मासूम की जान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम की लापरवाही से एक और मासूम की जान चली गई । खुले नाले में गिरे मासूम वीर का शव 1090 के पास से बरामद हुआ।
कल शाम खेलते वक्त मासूम वीर खुले नाले में स्लिप करके गिरा था । 18 घंटे तक चली खोजबीन के बाद 1090 चौराहे से पहले शव बरामद हुआ। इस साल कई लोगों की खुले नाले में बहने से कई की मौत हो चुकी है। नगर निगम के लापरवाह अफसर आंख मूंदे बैठे हैं। हादसों के बाद तमाम दिशा निर्देश दिए जाते हैं जो खानापूर्ति के बाद ठंडे बस्ते में चला जाता था।
चमोली में बादल फटा, 10 लोग लापता
कई घर मलबे में दबे, राहत बचाव कार्य हुआ शुरू
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की घाट तहसील के नंदानगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भारी तबाही हुई है। क्षेत्र के दो गांवों कुंतरी लगा फाली और धुरमा से कुल 10 लोगों के लापता होने की खबर है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।
नंदानगर विकासखंड में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। रात करीब एक बजे फाली लगा कुंतरी, सैंती लगा कुंतरी, धुर्मा और सेरा गांवों में भारी बारिश और बिजली गिरने के बाद मकान मलबे में दब गए। सैंती कुंतरी में दो लोग मलबे में दबे हैं, जबकि फाली लगा कुंतरी से पांच लोग लापता हैं। धुर्मा गांव से भी एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।
बारिश इतनी तेज़ थी कि लोग रात में अपने घरों से बाहर निकल भागे। प्रभावित क्षेत्रों में कई गौशालाएं और मवेशी भी बह गए हैं। मोक्ष गाड़ गदेरा उफान पर आ गया, जिससे सेरा गांव में कई मकान बह गए और नंदप्रयाग नंदानगर मोटर पुल भी खतरे की जद में आ गया। पेट्रोल पंप और पुराना बाजार से जोडऩे वाला पुल भी बह गया है। थराली क्षेत्र, सोल घाटी और आसपास के गांवों में भी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
कई जगह सडक़ें बंद हैं और संपर्क कट गया है। नंदानगर के सालूबगड़ और लांखी जैसे क्षेत्रों में मकानों को खतरा बना हुआ है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस भी रवाना कर दी गई हैं। धुर्मा गांव में भी मकानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन जनहानि नहीं हुई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
बाला साहब की पत्नी की प्रतिमा के अपमान पर घमासान
शिवाजी पार्क में मीनाताई ठाकरे की मूर्ति को किया विरूपित, आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र में सियासी उबाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। मुंबई के शिवाजी पार्क में मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को तेलयुक्त रंग से विरूपित करने के आरोप में उपेंद्र पावस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से राजनीतिक गलियारों में भारी आक्रोश है; उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस सहित प्रमुख नेताओं ने इसे महाराष्ट्र में अशांति फैलाने की साजिश बताया है।
शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की दिवंगत पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा के विरूपण ने महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल ला दिया है। सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर उपेंद्र पावस्कर को गिरफ्तार किया गया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आठ टीमें मामले की गहन जांच कर रही हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की दिवंगत पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को तेलयुक्त रंग से विरूपित किए जाने के बाद बुधवार शाम एक व्यक्ति को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिये की गई थी। यहां एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उपेंद्र पावस्कर के रूप में हुई है और संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।



