जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल और दवा
अमरेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट ने सिटी पैलेस के संस्थापक को किया याद
कई संस्थाओं के संस्थापक थे डॉ. अमरेंद्र बहादुर सिंह
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़। अमरेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में कई संस्थाओं के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अमरेंद्र बहादुर सिंह की स्मृति में उनके जन्म दिवस पर जरूरतमंदों को कंबल, दवा और मिठाइयां वितरित की गयीं।
उनके पुत्र आईएएस अभय सिंह और पुत्रवधु माधवी सिंह ने इस मौके पर प्रतापगढ़ में जरूरतमंदों को कंबल, दवाई और मिठाइयां वितरित कीं। सिटी पैलेस के संस्थापक डॉ. अमरेंद्र बहादुर सिंह ने सामाजिक कार्यक्षेत्र में बहुत प्रसिद्धि प्राप्त की थी। लोग उन्हें सम्मान से बाबूजी कहते थे। उन्होंने राजनीति, पर्यावरण समेत विभिन्न विषयों पर दो दर्जन किताबें लिखी। उनके द्वारा लिखित किताबें कई विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही हैं। उनकी मृत्यु पिछले साल हुई थी। बाबू जी की मृत्यु के बाद उन पर आश्रित निराश्रित हो गए हैं। वे हर साल 5 जनवरी को अपने जन्म दिवस पर एक बड़ा आयोजन कर गरीबों की सहायता करते थे। उनके विचार और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए उनके पुत्र अभय सिंह एवं पुत्रवधू माधवी सिंह ने उनके जन्मदिवस पर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों की सेवा जारी रखे हुए हैं। इसके पहले बाबू जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर राजीव पांडेय, एके सिंह, गणेश प्रताप सिंह काशी, राजीव सिंह, अनिल सिंह बब्लू, अनुज कुमार सिंह, राजू तिवारी, दिनेश तिवारी, राशिद अहमद, हरिकेश बहादुर सिंह, अमित सिंह, जगदीश शर्मा व अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।