पंजाब में तत्काल लागू करें राष्ट्रपति शासन : अमरिंदर

पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए सीएम चन्नी और गृहमंत्री रंधावा को बताया जिम्मेदार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटियाला। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को जिम्मेदार ठहराया है। कैप्टन ने उन्हें पद से हटाने की मांग की।
कैप्टन ने कहा कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री के काफिले को पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षित रास्ता मुहैया न कराया जाना गलत है। इसके लिए केवल पुलिस अधिकारियों को क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जबकि मामले में केवल सीएम चन्नी व गृहमंत्री रंधावा जिम्मेदार हैं। अब वह कायरों की तरह जिम्मेदारी से न भागें। इन दोनों को पद से हटाया जाए और पंजाब में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करें। पीएम मोदी के वापस जाने से पंजाब को ही नुकसान हुआ है, क्योंकि वह करोड़ों के विकास प्रोजेक्टों की सौगात देने वाले थे। एक सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि वह खुद को सीएम पद का दावेदार नहीं मानते हैं क्योंकि इस बारे में फैसला बाद में सभी मिलकर लेंगे। कैप्टन ने इस मौके एक बार फिर से बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ दर्ज एफआईआर को गलत बताया।

Related Articles

Back to top button