हापुड़: मरीज के पेट से निकलीं 29 चम्मच,19 टूथब्रश, डॉक्टर भी रह गए दंग
अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि दर्द से तड़प और बिलख रहे युवक को उनके चिकित्सकों की टीम ने बिना समय गवाएं ऑपरेशन थियेटर में भर्ती कर लिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जनपद हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यंहा एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए मरीज के पेट से 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नोंकदार पेन मिले हैं.
मरीज के ऑपरेशन के दौरान पेट से निकले इस सामान को देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए हैं. बताया गया कि, बुलंदशहर में रहने वाले 40 वर्षीय सचिन नाम के एक युवक को नशे का आदी होने पर उसके परिवार के लोगों द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करा दिया गया था. जहां युवक अपने आप को अकेला महसूस करता था और उसने गुस्से में आकर अपने शरीर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया.
सचिन नशा मुक्ति केन्द्र में खाने के दौरान बर्तन में मिलने वाली स्टील की चम्मच, पेस्ट करने के दौरान टूथ ब्रश और केन्द्र से पेन उठाकर उन्हें निगल जाता था. यही वजह रही कि सचिन की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ने लगी और उसके पेट में जर्बदस्त तरीके से दर्द उठना शुरू हो गया. परिवार के लोगों ने जब सचिन को हापुड़ स्थित देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया, तो यहां चिकित्सकों ने उसके पेट का अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें डॉक्टरों को कुछ मैटेलिक संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं.
अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि दर्द से तड़प और बिलख रहे युवक को उनके चिकित्सकों की टीम ने बिना समय गवाएं ऑपरेशन थियेटर में भर्ती कर लिया. यहां जब चिकित्सकों ने उसके पेट का ऑपरेशन किया, तो वह और उनके साथी डॉक्टरों की टीम भी हैरान रह गई. युवक के पेट से ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन निकाले. युवक के पेट से यह सामान निकलने के बाद, उसे काफी राहत मिली है.
डॉक्टर्स ने क्या कहा?
वही, डॉक्टर्स का मानना है कि यह एक साइकॉलोजी परेशानी (मानसिक बीमारी) होती है, जिसमें मरीज किसी भी हद तक कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाता है. यही सचिन के साथ भी हुआ. उसने बिना कुछ सोचे-समझे इन चीजों को निगल लिया. लेकिन वक्त रहते सचिन की जान बचा ली गई. सचिन के स्वस्थ होने पर अब परिवार के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.



