औरत की सेफ्टी का क्या… ‘बिग बॉस’ की Ex कंटेस्टेंट एडिन रोज संग मंदिर के बाहर हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

सलमान खान का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जारी है. हालांकि, हर सीजन में कई कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती है, जो शो खत्म होने के बाद भी सुर्खियां बटोरते हैं. यहां बात ‘बिग बॉस 18’ फेम एडिन रोज की हो रही है. जिनके साथ मंदिर के बाहर छेड़छाड़ हुई है. एक्ट्रेस ने पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जहां वो मंदिर के बाहर खड़ी होकर अपनी टीम का इंतजार कर रही थीं, तभी एक अनजान शख्स उनके आसपास घूमने लगता है और लगातार बदतमीजी करता रहा. वो कहती दिखीं कि- ”मैंने कोई गलत कपड़े पहने हैं क्या? सूट में होने के बावजूद सुबह 7 बजे मंदिर के बाहर छेड़छाड़ हो रही है.”
एडिन रोज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखती हैं- खैर, कम से कम एक अच्छी सुबह थी, संतुष्ट होने के लिए आखिर तक वीडियो देखें. उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ जानकारी देते हुए लिखा कि- सुबह 7 बजे दिल्ली में मेरे साथ छेड़छाड़ हुई, वो भी तब जब सूट पहना हुआ था. साथ ही बताया कि उनका फोटोग्राफर 10 मिनट लेट था, तो वो एक मंदिर के बार इंतजार करने लगीं, ताकी सुरक्षित फील करें. पर वहां भी ऐसा नहीं हुआ.
एडिन रोज के साथ मंदिर के बाहर हुई छेड़छाड़
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने कहा कि- यही दिल्ली की सबसे बड़ी दिक्कत है. मैं पूरी तरह से ढकी हुई थी और मंदिर के बाहर खड़ी थी. तो ये शख्स मुझसे तीन बार टकरा गया और मुझे देखकर लव सॉन्ग्स गा रहा था. वो मुझे पहचान नहीं रहा था, उसे लगा कि आम लड़की हूं. साथ ही बदतमीजी करने लगा. वहां कुछ फैन्स थे, जो सेल्फी लेने आ रहे थे और उन्होंने यह रिकॉर्ड भी किया है. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था, मैं उसे थप्पड़ भी मारना चाहती थीं. पर खुद को रोक लिया और रिस्पेक्टेड तरीके से रही. इस दौरान एक्ट्रेस ने पूरे मामले के बारे में वहां खड़े दूसरे शख्स को बताया. जिसने अनजान शख्स को दूर जाने के लिए कहा.
हालांकि, बाद में एडिन रोज का फोटोग्राफर भी वहां पहुंच गया था. जब तक वो वीडियो में पूरे मामले की जानकारी देती नजर आईं. हालांकि, एक्ट्रेस के फोटोग्राफर ने उसे खूब थप्पड़ मारे. साथ ही आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि- मैंने गलती की है, मुझे मारो. आखिर में एक्ट्रेस ने कहा कि यह बेहद की शर्मनाक है. जिसपर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा कि- आपको बताने की कोई जरूरत नहीं है कि आपने क्या पहना है. तो दूसरा यूजर लिखता है- महिलाएं कब सुरक्षित महसूस करेंगी. तो कोई बोला- बहुत कम मार खाई फिर भी इसने. साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि- उसे यह तक बताना पड़ रहा है कि क्या कपड़े पहने हैं. क्योंकि यहां लोगों की सोच ही ऐसी है कि छोटे कपड़े पहने हैं, तो छेड़छाड़ होनी थी. इंसान क्या ही करे.
कौन हैं एडिन रोज?
दरअसल एडिन रोज रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा रह चुकी हैं. शो के सीजन 18 में उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी.एक्ट्रेस का जन्म दुबई में हुआ है, जो इंडस्ट्री में काम करने के लिए भारत आईं. साल 2023 में रवि तेजा की फिल्म रावणासुर में एडिन का स्पेशल डांस नंबर देखने को मिला था. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.



