खेसारी ने फिर भाजपा की भोजपुरी मंडली को घेरा, खोल दी मोदी की पोल!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण के मतदान का इंतजार हैं, लेकिन इन सबके बीच नेताओं की बयानबाजी से राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण के मतदान का इंतजार हैं, लेकिन इन सबके बीच नेताओं की बयानबाजी से राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है।

सभी दलों के नेता अपने खेमे को मजबूती दिलवाने के लिए पूरा दम-ख़म लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच बार बिहार का एक नेता लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर RJD का ये नेता लोगों के बीच और लोकप्रिय बनता जा रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अभिनेता से नेता बने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जिन्होंने न सिर्फ इस बार का चुनावी माहौल महागठबंधन के लिए सेट कर दिया है बल्कि भाजपा को जमकर घेरते हुए भी नजर आ रहे हैं। खासकर उन्हें जो हैं तो भोजपुरी के कलाकार लेकिन अभी भाजपा में बड़ा और ऊँचा ओहदा रखते हैं।

दरअसल बिहार की छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव इन दिनों नीतीश राज में फैसे भ्रष्टाचार को तो उजागर कर ही रहे हैं बल्कि भाजपा की भोजपरी मंडली को भी निशाने पर ले रहे हैं। आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच राइवलरी कितनी तगड़ी है, ये हर कोई जानता है. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ इशारों-इशारों में कई बातें बोल देते हैं. इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों सुपरस्टार्स के बीच खूब बयानबाजी चल रही है. कभी खेसारी पवन सिंह को लेकर कुछ बोलते हैं, कभी पवन सिंह खेसारी पर टिप्पणी करते हैं.

पिछले कुछ दिनों में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक-दूसरे के बारे में कई बातें की हैं. जैसा की हम बता चुके हैं पवन सिंह और खेसारी चुनावी मैदान में खड़े हैं. जहां पवन सिंह NDA के प्रचारक हैं, वहीं खेसारी RJD के छपरा सीट से उम्मीदवार. खेसारी ने इसी दौरान पावर स्टार की पार्टी को लेकर खूब सारे बयान दिए, मगर वो उसके साथ उनकी पर्सनल लाइफ पर भी स्टेटमेंट्स देने लगे जिससे पवन सिंह नाराज हुए.

कुछ दिनों पहले भी खेसारी, पवन सिंह को लेकर बयान दे चुके हैं, उन्होंने कहा था कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री के चारों सितारे यानी पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ को पागल कर देंगे. चूंकि चारों सितारे NDA के प्रचारक हैं, इसलिए खेसारी जमकर हमला बोल रहे हैं। इसपर पवन सिंह ने जवाब दिया एक चुनावी रैली के दौरान पावर स्टार ने खेसारी पर ज्यादा टिप्पणी ना करते हुए मीडिया से कहा, ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे. हम लोग तू-तड़ाक वाले नहीं हैं. अपनी मर्यादा में रहकर काम करते हैं.’ साथ ही खेशारी को लेकर सस्ते नशे करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद अब एक बार फिर खेसारी लाल यादव ने भाजपा की भोजपुरी चौकड़ी को लपेटे में ले लिया।

हालांकि आप ये तो बखूबी समझते ही होंगे कि भाजपा या फिर पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वालों को लेकर खिलाफ कोई कानूनी शिकंजा न कसा जाए ये भला कैसे हो सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ खेसारी के साथ भी यहां बिहार में वो NDA सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ हमला बोलते रहे वहां महाराष्ट्र में उनके घर को गिराने का नोटिस जारी कर दिया गया। दरअसल RJD के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मीरा भइन्दर महापालिका ने नोटिस भेजा है. मीरा रोड में स्थित खेसारी लाल यादव के बंगले में अवैध काम करने को यह नोटिस भेजा गया है. नोटिस में अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने की बात कही गई है. अगले एक से दो दिन में मीरा रोड स्थित खेसारी के बंगले के अवैध ढांचे को तोड़ने की कार्रवाई होगी। अब इस बंगले में कुछ अवैध निर्माण को लेकर मीरा भायंदर महानगर पालिका ने खेसारी लाल को नोटिस भेजकर अवैध निर्माण तोड़कर हटाने को कहा है. अगर खेसारी ख़ुद से इसे नहीं हटाएंगे तो महानगर पालिका इसे तोड़ने की कार्रवाई करेगी और उसका खर्च भी खेसारी लाल यादव से वसूला जाएगा.

नोटिस 3 नवंबर को जारी किया गया है. इस नोटिस में लिखा गया है कि मीरा रोड पर जुन्या पेट्रोल पंप के पास स्थित शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल यादव के बंगले में निर्माण के मानक नियमों का उल्लंघन किया गया है. खास बात यह है कि यह नोटिस उस समय जारी किया गया जब खेसारी बिहार में राजद के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है ये जनता बखूबी समझती है। खैर इसको लेकर जनता ने क्या जवाब दिया है ये तो 14 नवंबर को पता चल ही जाएगा लेकिन अभी मौजूदा समय की अगर बात की जाए तो नोटिस मिलने के बाद भी खेसारी अपने बयानों से पीछे नहीं हट रहे हैं और भाजपाइयों पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button