दिल्ली का विस्फोट और बिहार की वोटिंग का तिलिस्म?

- धमाकों से भी नहीं डिगा लोकतंत्र का पथ
- धमाकों से भी नहीं डिगा लोकतंत्र का पथ
- बिहार में जमकर वोट देने निकल रहे लोग
- लंबे समय तक याद रखा जाएगा बिहार वोटिंग का दूसरा चरण
- हिंसा, नकदी, प्रत्याशियों को परेशान करने की घटनाएं आ रही है सामने
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। इतिहास गवाह है कि जब-जब चुनाव आते हैं तब-तब देश के किसी कोने से धमाके की गूंज भी साथ आती है। 2008 के दिल्ली ब्लास्ट, 2011 के हाईकोर्ट विस्फोट, 2019 में पुलवामा, और अब 2025 का लालकिला धमाका। यह बताने के लिए काफी है कि धमाके तभी हुए है जब समय चुनावी रहा है और एजेंडा हमेशा धुंधला। बाहरहाल सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद है और आतंकवादी चाहे जहां छुपे हो उन्हें ढूंढ लेगी। वही ताजा खबर बिहार चुनाव में वोटिंग मुस्तैदी से चल रही है। आज दूसरे चरण के मतदान में बाकी बची 122 विधानसभा क्षेत्रों में लोग उत्साह के साथ वोट डालने घरों से बाहर आ रहे है। बिहार चुनाव में पहले चरण में लगभग 64.66 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। हालांकि आज मतदान केन्द्रों पर हिंसा नकदी बरामदगी, चुनाव चिन्ह के साथ पोलिंग पर्चियां बांटने जैसी घटनाएं भी थोक के भाव में सामने आ रही है।
‘अब जुमले नहीं चलेंगे’
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है और बिहार सिर्फ परिणाम चाहता है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि सबसे पहले हृदय से आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने प्रथम चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया और पूरे देश को ये संदेश दिया कि अब भाषण और जुमले नहीं चलेंगे अब परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है और बिहार सिर्फ परिणाम चाहता है।
ज्योति सिंह ने पुलिस द्वारा परेशान किये जाने की बात कही
बिहार में काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ रही ज्योति सिंह ने आरोप लगाये हैं कि पुलिस उन्हें बेवाजह परेशान कर रही है। ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह रात के समय पुलिस की गाड़ी के सामने दिख रही हैं और उनके साथ बाकी लोग भी मौजूद हैं। वीडियो में ज्योति पुलिस से कह रही हैं कि बिना महिला कॉस्टेबल के आप कैसे आ गए और कैसे उनके मैनेजर को परेशान किया जा रहा है। ज्योति का कहना है कि पुलिस 4 घंटों से उन्हें परेशान कर रही है और चुनाव न लडऩे का दबाव बना रही है। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर बिहारवासियों के लिए लिखा है कि आप लोग वोट से जवाब दें। मेरे साथ इंसाफ आप ही को करना है खासकर माता बहनों से विनती है।
मतदान अवश्य करें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मतदाताओं अपील करते हुए कहा है कि आपका एक-एक मत अमूल्य है इसलिए मतदान अवश्य करें। आपका वोट राज्य को मजबूत करेगा। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि बिहार की जनता अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है। सभी मतदाताओं और विशेषकर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे सभी युवाओं से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व बिहार की विकास यात्रा को नई गति प्रदान करने के लिए मतदान अवश्य करें।
दो गिरफ्तार, बांट रहे थे पर्चियां
मोतिहारी के बूथ नंबर 229 और 230 पर उम्मीदवारों की तस्वीरें और चुनाव चिन्ह दिखाकर पर्ची बांट रहे भाजपा के दो पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि मोतिहारी के सभी बूथों से ऐसी ही शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। पार्टी ने बिहार निर्वाचन आयोग को टैग भी किया। इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए बताया है कि मामले का संज्ञान लिया गया है प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो गिरफ्तारियां की गई हैं। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के बीच राजद अपने एक्स हैंडल पर कई तरह की शिकायतों को पोस्ट कर रहा है।
उपचुनाव के लिए भी पड़ रहे वोट
आज देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। इन चुनावों के नतीजे भी बिहार विधानसभा चुनाव के साथ 14 नवंबर को ही आएंगे। आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटसिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाडा सीट शामिल है। जम्मू-कश्मीर में 2 विधानसभा सीटें बडगाम और नगरोटा अक्टूबर 2024 से खाली हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला 2 सीटों से चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंने 21 अक्टूबर, 2024 को गांदरबल सीट को अपने पास रखा और बडगाम सीट छोड़ दी थी। इसलिए इस सीट पर चुनाव हो रहा है। जबकि, नगरोटा सीट भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद 31 अक्टूबर, 2024 को खाली हो गई थी।




