ईवीएम में 25 हजार वोट पहले से मौजूद थे: जगदानंद

  • राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा- ईवीएम में 25 हजार वोट पहले से मौजूद थे। राजद नेता के इस दावे पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग ने बिहार में मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम में 25,000 मत दर्ज होने के राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आरोपों को मंगलवार को पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि तकनीकी रूप से ऐसा होना बिल्कुल असंभव है।
आयोग ने एक बयान में बताया कि यह दावा तकनीकी रूप से असंभव, प्रक्रियागत रूप से गलत और राजद के अपने चुनाव एवं पोलिंग एजेंटों द्वारा हस्ताक्षरित वैधानिक दस्तावेजों के विपरीत है। राजद ने सोमवार को दावा किया था कि चुनावी जनादेश जनता की इच्छा का प्रतिबिंब नहीं है और ईवीएम में अनियमितताएं हुई हैं। सिंह ने कहा था,हर ईवीएम में 25,000 वोट पहले से थे, फिर भी हम 25 सीटें जीत गए। आयोग ने बताया कि ईवीएम में न वाईफाई, न ब्लूटूथ, न इंटरनेट और न किसी भी प्रकार की बाहरी कनेक्टिविटी होती है, जिससे किसी प्रकार की डिजिटल या रिमोट छेड़छाड़ असंभव है। बयान के मुताबिक, मतदान से पहले प्रत्येक ईवीएम में सभी प्रत्याशियों के लिए शून्य मत प्रदर्शित होते हैं और राजनीतिक दलों के एजेंटों की मौजूदगी में अनिवार्य चुनाव अभ्यास कराया जाता है, उसके बाद सभी मत हटाकर प्रमाणपत्र पर संयुक्त हस्ताक्षर लिए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button