दोष मढ़ने के बजाय अपने भीतर झांककर देखें : मुमताज पटेल

- दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी बोलीं – समय केसाथ बदलना होगा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बिहार चुनाव के नतीजों में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस के अंदर भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। नतीजों के दिन कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने बिना किसी का नाम लिए पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना बनाने, दोष मढऩे के बजाय अपने भीतर झांककर देखने और सच्चाई को स्वीकारने का समय है।
न जाने कितने वफादार और जमीनी कार्यकर्ता, जो हर मुश्किल हालात में पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। वह कब तक सफलता के लिए इंतजार करेंगे। पार्टी कुछ ऐसे लोगों के हाथ में है, जो जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। यही लोग कांग्रेस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार हैं ऐसे तो वह बार-बार असफल ही होते रहेंगे। मुमताज ने कहा, हमें समय के साथ बदलना होगा। हम 10 – 30 साल पहले जिस तरह काम करते थे, उस तरह अब नहीं चल सकता।



