रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बेरोजगारी के दानव का अंत करना होगा : संजय सिंह

  • अमेठी से प्रतापगढ़ की यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह आप नेता का किया स्वागत
  • नफरत और बांटों की राजनीति करने वाली सरकार अब नहीं चलने दी जाएगी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ/प्रतापगढ़। रोजग़ार दो-सामाजिक न्याय दो पदयात्रा आठवें दिन अमेठी में जबरदस्त जनसमर्थन के साथ आगे बढ़ी। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में पदयात्रा सुबह 10 बजे त्रिसुंडी स्थित श्याम वाटिका से शुरू हुई और छीड़ा होते हुए प्रतापगढ़ जिले की ओर बढ़ी। हरिहर मंदिर, कोहोर बाज़ार, मकूनपुर, चिलबिला और सदर बाज़ार सहित पूरे मार्ग में लोगों ने जोरदार स्वागत किया और पदयात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला। पूरे रास्ते लोगों ने भारी उत्साह के साथ पदयात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज की।
युवाओं, महिलाओं, किसान, बुनकर, मज़दूर, छोटे कारोबारी, आशा बहुएं और आंगनवाड़ी शिक्षा अनुदेशक, शिक्षा मित्र और पुरानी पेंशन की मांग करने वाले कर्मचारियों ने इस पदयात्रा में शामिल होकर संजय सिंह के आह्वान को मजबूत समर्थन दिया। संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश में नफऱत और बांटों की राजनीति करने वाली सरकार अब नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि नफऱत की राजनीति का पूरी तरह सफाया होना चाहिए, ताकि लोग अमन-चैन, भाईचारे और सम्मान के साथ जी सकें। संजय सिंह ने कहा कि यह देश किसी बाबा के फरमान से नहीं, बल्कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा, और उसी संविधान की रक्षा के लिए यह संघर्ष जारी है।

शोषित और वंचित समाज पर अन्याय लगातार बढ़ा: संजय

संजय सिंह ने पदयात्रा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़ा, शोषित और वंचित समाज पर अन्याय लगातार बढ़ा है और यह सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि जातीय आधार पर भेदभाव, अत्याचार और उत्पीडऩ की घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि रोजग़ार दो–सामाजिक न्याय दो पदयात्रा का एक बड़ा उद्देश्य इन्हीं वंचित तबकों को न्याय दिलाना और संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करना है, ताकि उत्तर प्रदेश में कोई भी नागरिक अपनी जाति या आर्थिक स्थिति के कारण पीछे न छूटे।

आज प्रयागराज की ओर रवाना होगी यात्रा

दिनभर चली पदयात्रा के बाद संजय सिंह शाम को प्रतापगढ़ के आशीर्वाद बैंक्वेट पहुंचे, जहां अपने साथियों के साथ रात्रि विश्राम करेंगे। रोजग़ार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा गुरुवार को आशीर्वाद बैंक्वेट से प्रारंभ होकर प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आगे बढ़ते हुए प्रयागराज की ओर रवाना होगी।

यूपी में पूरी व्यवस्था बदहाल : संजय सिंह

सदर बाज़ार में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश में रोजगार संकट और दलित पिछड़े शोषित और वंचित समाज पर हो रहे अन्याय के खिलाफ निकाली गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज बेरोजग़ारी के ऐसे दानव से जूझ रहा है जो युवाओं का भविष्य लगातार निगल रहा है, और अब समय आ गया है कि इस दानव का अंत किया जाए। उन्होंने तीखे शब्दों में आरोप लगाया कि राज्य में पूरी की पूरी व्यवस्था, पेपर लीक सरकार में बदल चुकी है, जहाँ एक के बाद एक परीक्षा रद्द होने से मेहनती युवाओं का जीवन अंधकार में धकेला जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि युवाओं को सम्मानजनक रोजग़ार देना ही किसी भी संवेदनशील सरकार का पहला कर्तव्य है, और आम आदमी पार्टी इस संघर्ष को अंतिम दम तक जारी रखेगी, ताकि प्रदेश के नौजवानों को उनके अधिकार और सुरक्षित भविष्य की गारंटी मिल सके।

Related Articles

Back to top button