Shraddha Kapoor के साथ हुआ बड़ा हादसा, फ़िल्म सेट पर हुईं घायल। ड्रग केस में फंसा भाई!
बॉलीवुड के विलेन और सुपरस्टार एक्टर शक्ति कपूर का परिवार इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। आख़िर, एक तरफ़ जहां उनके बेटे सिद्धांत कपूर का नाम फिर से ड्रग केस में सामने आया है और मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सिद्धार्थ को इस सिलसिले में समन भेजा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के विलेन और सुपरस्टार एक्टर शक्ति कपूर का परिवार इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। आख़िर, एक तरफ़ जहां उनके बेटे सिद्धांत कपूर का नाम फिर से ड्रग केस में सामने आया है और मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सिद्धार्थ को इस सिलसिले में समन भेजा है। सिद्धांत को 25 नवंबर को अपना बयान दर्ज करवाना होगा।
वहीं, अब इसी बीच, एक्टर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर भी चिंता भरी खबर सामने आ रही है। आखिर, भाई जहां मुसीबत में फंसा है तो, उधर श्रद्धा एक हादसे का शिकार हो गई हैं। जी हाँ, श्रद्धा अपनी फ़िल्म के सेट पर घायल हो गई हैं। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ईथा’ के लिए लावणी डांस की शूटिंग कर रही थी। फिल्म की शूटिंग मड आइलैंड पर हो रही थी। इस दौरान श्रद्धा ने नव्वारी साड़ी, भारी ज्वैलरी और कमरपट्टा पहनकर डांस की शूटिंग की। इसी समय उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया।
खबरों के मुताबिक, श्रद्धा की चोट को देखते हुए फिल्म की शूटिंग को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। अब टीम 2 हफ्ते बाद फिर से काम शुरू करेगी। जहां इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर के फैंस की टेंशन बढ़ गई है। तो, अभी तक श्रद्धा कपूर की टीम ने एक्ट्रेस का कोई हेल्थ अपडेट नहीं दिया है।
अब एक्ट्रेस के साथ ये हादसा हो गया है और उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया है। तो, दूसरी ओर, उनके भाई सिद्धांत कपूर को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स सेल ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से हिरासत में लिया था।
पूछताछ के दौरान ताहेर डोला ने बयान में कहा कि उसके द्वारा भारत और विदेशों में आयोजित होने वाली ड्रग्स पार्टियों में बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स, फिल्ममेकर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी शामिल होते थे। ताहेर डोला ने दावा किया है कि, इन पार्टीज में ड्रग (मेफेड्रोन) सप्लाई की जाती है। इन पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धांत कपूर, अलीशा पारकर (हसीना पारकर का बेटा), नोरा फतेही, ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि, पॉपुलर फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी शामिल हैं।
सिद्धांत से पहले बॉलीवुड स्टारकिड्स के बेस्ट फ्रेंड कहे जाने वाले ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि को भी समन भेजा जा चुका है। ड्रग्स केस में नाम आने के बाद ओरी को मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने तलब किया था। उन्हें गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां वो पेश नहीं हुए और उन्होंने 25 नवंबर तक का समय मांगा है।
हालांकि, वो इस विवाद के बीच भी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और पल-पल की अपडेट शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ एक शॉर्ट फिल्म बनाई, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया। बात, श्रद्धा कपूर के भाई की करें तो, सिद्धान्त कपूर का जन्म 6 जुलाई 1984 को मुंबई में हुआ था। सिद्धान्त ने Lee Strasberg Theatre and Film Institute से एक्टिंग और फिल्म-मेकिंग की पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की। उन्होंने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया, जिनमें- भूल भुलैया, चुप चुप के, ढोल आदि शामिल रहीं।
वहीं, सिद्धान्त की एक्टिंग की शुरुआत संजय गुप्ता की फिल्म Shootout at Wadala (2013) से हुई थी। बाद में उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म Ugly (2014) में भी काम किया। “हसीना पारकर” फिल्म में उन्होंने डॉन दाऊद इब्राहिम का रोल निभाया, जबकि उनकी बहन श्रद्धा कपूर ने हसीना पारकर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, उन्होंने वेब सीरीज़ “भौकाल” (2020) में भी काम किया।
शक्ति कपूर के बेटे का नाम विवादों में भी खूब रहा है। सबसे पहले तब वो मुश्किलों में घिरे जब, जून 2022 में, बेंगलुरु पुलिस ने एक रेव पार्टी में रेड की थी और सिद्धान्त कपूर समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने उनका ब्लड टेस्ट किया, तो रिपोर्ट में ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। आरोपों के मुताबिक, पार्टी में MDMA (Ecstasy) की गोलियाँ और गांजा मिला था। हालांकि, पुलिस ने बाद में बताया कि सिद्धांत को पकड़े गए वक़्त कोई ड्रग्स हाथ में नहीं मिली थी।
दूसरी तरफ़, बात श्रद्धा कपूर की करें तो, वो सिद्धांत की छोटी बहन हैं। श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ। उनके पापा शक्ति कपूर 80–90 के दशक के बड़े एक्टर रहे और मां शिवांगी कोल्हापुरी भी कोल्हापुरी परिवार से थीं—जिन्हें फिल्मी दुनिया में बड़ा सम्मान मिलता है। अपने स्कूल के दिनों में श्रद्धा फ़ुटबॉल, हैंडबॉल और डांस की शौकीन थीं। उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में थिएटर की पढ़ाई शुरू की, लेकिन फिर पढ़ाई बीच में ही छोड़कर फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई लौट आईं।
उन्हें पहला ब्रेक यशराज फिल्म्स ने Teen Patti (2010) में दिया, लेकिन ये फिल्म नहीं चली। इसके बावजूद, लोगों ने श्रद्धा की स्क्रीन-प्रेज़ेंस नोट की। फ़िर, उनका असली ब्रेक दो साल बाद आया—जब वो एक ऐसी फिल्म के लिए चुनी गईं जिसने उनकी ज़िंदगी बदल दी। और ये थी.. ‘Aashiqui 2’ 2013 में आई “Aashiqui 2” श्रद्धा की किस्मत का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। फिल्म की कहानी और सिंगर अरिजीत सिंह के गज़ब के गानों ने फिल्म को दिलों में बसा दिया। श्रद्धा ने आरोही नाम की लड़की का जो किरदार निभाया, उसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
फिल्म की सफलता के बाद—उन्हें अवॉर्ड्स मिले, फिल्में मिलने लगीं। उनका सिंगिंग टैलेंट भी सामने आया। डेब्यू के बाद श्रद्धा को बड़े बैनर्स और बड़े स्टार्स के साथ काम करने के मौके मिले। पहली फ़िल्म के बाद श्रद्धा ने लगातार कई हिट फिल्मों में काम किया। जिनमें, “एक विलेन”, “हैदर”, AbCD 2, “बाघी” और “स्त्री” शामिल रहीं।
स्त्री तो उनके करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनी।इसके अलावा साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर 3D, ओके जानू … जैसी फिल्में भी उनके खाते में दर्ज हैं। अब जैसा कि जगजाहिर है कि, फिल्मी दुनिया में प्यार और अफवाहें दोनों साथ-साथ चलते हैं। श्रद्धा भी इससे अछूती नहीं रहीं। हाँ, वो बात अलग है कि एक्ट्रेस हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने की कोशिश करती रही हैं।
सबसे पहला नाम उनका अपने डेब्यू फ़िल्म के को एक्टर आदित्य रॉय कपूर से जुड़ा। मीडिया में कई रिपोर्ट्स आईं कि दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। कई बार कहा गया कि दोनों रिलेशन में हैं। लेकिन दोनों ने इसे “good friends” कहकर टाल दिया। समय के साथ दोनों अलग हो गए।
सबसे ज़्यादा ख़बरें तब बनी जब श्रद्धा के लिंकअप की खबरें शादीशुदा एक्टर फरहान अख़्तर संग आई। दरअसल, जब फ़िल्म “रॉक ऑन 2” की शूटिंग हुई, तो कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि श्रद्धा और फरहान नज़दीक आ गए हैं। मीडिया में तो यहाँ तक खबरें आईं कि श्रद्धा एक बार फरहान के घर पहुँचीं और उनके परिवार को यह पसंद नहीं आया। तब, शक्ति ख़ुद अपनी बेटी को फरहान के घर से लेने पहुँचे थे।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ से भी एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें थीं। रोहन और श्रद्धा स्कूल टाइम के दोस्त थे। करीब 4–5 साल तक लगातार दोनों के रिलेशन की खबरें आती रहीं। यहाँ तक कि, शादी की अफवाहें भी उड़ी थीं।
लेकिन 2022 में खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। तो, ब्रेकअप के बाद दोनों ने चुप्पी बनाए रखी।
वहीं अब, हाल की मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा है कि श्रद्धा कपूर का राइटर राहुल मोदी संग अफेयर है। जिनसे वो फिल्म Tu Jhoothi Main Makkaar के सेट पर मिलीं। दोनों को कई बार साथ देखा गया। श्रद्धा को राहुल के साथ डिनर डेट्स पर भी स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है कि इनका रिश्ता सीरियस है। हालांकि, श्रद्धा ने कभी इसे ऑफिशियली तौर से एक्सेप्ट नहीं किया है। ना ही राहुल ने अपने रिलेशन को पब्लिक किया है।


