प्रजापोल एनालिटिक्स के चुनावी सर्वे के नतीजे सबसे सटीक

  • बिहार विस चुनाव में पहले ही बताया था एनडीए को मिलेंगी 186 से ज्यादा सीटें
  • बेहतरीन टीम के साथ ग्राउंड पर करते हैं काम
  • वैज्ञानिक तरीके से होता है सर्वे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बिहार के चुनावी संग्राम में प्रजापोल एनालिटिक्स के चुनावी सर्वे के नतीजे सबसे सटीक साबित हुए हैं। इस चुनावी सर्वे एजेंसी ने एनडीए को 186 से ज्यादा सीटें आने की भविष्यवाणी की थी। जो वास्तविक नतीजों के सबसे करीब है। जबकि महागठबंधन को 50 सीटें बताईं थीं। यही नहीं उन्होंने हर सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट भी बताए थे। प्रजापोल एनालिटिक्स संस्था ने इस सर्वे के जरिये तीन महीने में जनता की नब्ज पकडऩे का काम किया। इसकी टीम लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे करने गई। वहां उसने लोगों से बात की। सर्वे के दौरान जब टीम को लगा पूरे इलाके में एक जैसी राय आ रही है तो उसने वहां के बाकी हिस्से को छोडक़र दूसरे विधानसभा क्षेत्र में अपना फोकस किया।
प्रजापोल संस्था की स्थापना मई 2025 मेंकी गई। इसके संस्थापक के. राम मोहन राव,आईएएस (सेवाननवृत्त) और के. नवजय हैं। यह एजेंसी जनमत सवेक्षण (ओनपननयन पोल)और चुनाव प्रबंधन में नवशेषज्ञता रखती है। इस एजेंसी की स्थापना से पहले यही कायय हम दूसरी एजेंसी के नाम से करते थे,जिसका नाम सोसाइटी फ़ॉर ग्लोबल एनलाइटनमेंट एं ड डेवलपमेंट, लखनऊ था। हम जनता से प्रश्न पूछते हैं और क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हैं। एक निवायचन क्षेत्र के लिए 5000-20000 लोगों से मुलाकात करनी पड़ती है। जब हमें रुझान मिलने लगे तो हम कम सैंपल पर ही रोक देते हैं। जब रुझान न मिले तो सैंपल बढ़ाते रहते हैं, जब तक स्पि बढ़त न मिल जाए। हमारी विशेषज्ञता यह है कि हम विधानसभा स्तर पर बता सकते हैं कि कौन जीतेगा और कितने अंतर से जीतेगा, तथा रनर-अप उम्मीदवार को कितने वोट नमलेंगे। गांव-वार भी किस उम्मीदवार को कितना समर्थन है, यह हम बताएंगे, जिससे आप अपनी रणनीति बना सकते हैं। हम चुनाव से 2 साल पहले भी बता सकते हैं कि कौन-सी पाटी जीतेगी, जनता का क्या मूड है और जीतने के नलए क्या रणनीनि हो सकती है।

सही हुई साबित पीपीए की 95 प्रतिशत भविष्यवाणी

इससे पहले 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सवेक्षण किया गया, जिसमें 95प्रतिशत भविष्यवाणी सही साबित हुईं। पहली बार भारत में किसी एजेंसी ने सीट-वार यह बताया कि किस विधानसभा क्षेत्र से कौन-सा उम्मीदवार जीतेगा और कितने वोटों के अंतर से जीतेगा। इसके बाद पूरे देश मेंइसी प्रकार के सर्वे का चलन शुरू हो गया। हमारी एजेंसी ने अकेले भनवष्यवाणी की थी नक बीजेपी को लगभग 300 सीटें मिलेंगी। 2024 मेंआंध्र प्रदेश चुनाव का सर्व किया गया। हमने टीडीपी के लिए 139 10 सीटों (लगभग 149) का अनुमान लगाया था, जबकि उन्हें लगभग 160 सीटें मिलीं। सफलता दर लगभग 95प्रतिशतज रही।

पूर्व आईएएस अधिकारी रामा मोहन राव हैं सहसंस्थापक

प्रजापोल एनालटिक्स संस्था के पार्टनर व सहसंस्थापक के रामा मोहन राव पूर्व आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने को मतगणना में नतीजे आने के बाद अपने सर्वे पर संतोष जाहिर किया। के रामा मोहन राव ने कहा, हम यही देखा है गपबाजी से जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। अब पहले जैसी बात नहीं रही।

पीपीए का यह था आकलन

एनडीए-186
भाजपा-91
जनता दल यू-68
एजेपी (आर)-16
आरएलएम-5
एचएएमएस-6
महागठबंधन-50
कांग्रेस-5
वीआईपी-1
सीपीआई-0
सीपीआई एम-1
सीपीआई एमएल-4
आरजेडी-39
एआईएमआईएम-5

अन्य-215 लोगों की कोर टीम के साथ 100 कर्मचारी

हमारी फील्ड टीम और तकनीकी टीम अच्छी तरह प्रशिक्षित और सक्षम है, और हमारा पिछला रिक़ॉर्ड इसकी पुष्टि करता है। हमारे पास 15 लोगों की कोर टीम है, और फील्ड स्तर पर 100 लोग की टीम कार्यरत है। ज़रूरत पडऩे पर हम और कर्मचारियों की नियुक्ति करते हैं।

Related Articles

Back to top button