UP में SIR ड्राफ्ट लिस्ट की नई तारीख तय, अब 6 जनवरी 2026 को होगी जारी
यूपी में SIR को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. प्रदेश में कल यानी 31 दिसंबर को एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी थी. मगर इसमें संशोधन किया गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: यूपी में SIR को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. प्रदेश में कल यानी 31 दिसंबर को एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी थी. मगर इसमें संशोधन किया गया है. इसकी एक नई तारीख सामने आई है. अब यूपी में 6 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन यानी SIR को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यूपी में कल यानी 31 दिसंबर को एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी थी. मगर इसमें संशोधन किया गया है. इसकी एक नई तारीख सामने आई है. अब यूपी में 6 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. दावे और आपत्तियों की तारीख 6 जनवरी से 6 फरवरी तक रहेगी. फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 27 अक्टूबर 2025 तक उत्तर प्रदेश में कुल 15.44 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर थे. जांच के बाद इनमें से लगभग 2.89 करोड़ लोगों के नाम काटे जाएंगे. करीब 1.11 करोड़ मतदाताओं को नोटिस भेजा जाएगा. वहीं, जिन 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे, इनमें से 1.26 करोड़ मतदाता अब उस पते पर नहीं रहते यानी वे दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं.
वहीं, 83.73 लाख मतदाता अबसेंट हैं यानी लंबे समय से अपने पते पर नहीं मिल रहे हैं. 46 लाख ऐसे नाम हैं जिनका निधन हो चुका है. 23.70 लाख नाम ऐसे मिले जो एक से ज्यादा जगह दर्ज थे जबकि 9.57 लाख वोटरों के नाम अन्य तकनीकी कारणों से हटाए जा रहे हैं. SIR का मुख्य उद्देश्य चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को पूरी तरह सही और पारदर्शी बनाना है.



