राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने पर कोहराम

भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला, पटोले ने बयान पर दी सफाई

बीजेपी ने करोड़ों हिंदुओं का घोर अपमान बताया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जाने पर राजनीतिक कोहराम मच गया है। इसे भाजपा ने हिंदू भावनाओं का घोर अपमान बताया है। भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने पटोले की टिप्पणी की निंदा करते हुए सवाल किया कि राहुल गांधी अभी तक अयोध्या राम मंदिर क्यों नहीं गए, जबकि पटोले ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि राहुल भी भगवान राम की तरह न्याय के लिए लड़ रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता सीआर केशवन ने गुरुवार को महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक नाना पाटोले की लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी और भगवान राम की तुलना करने वाली टिप्पणी को हिंदू भावनाओं का घोर अपमान बताया। नाना पाटोले ने कहा कि राहुल गांधी न्याय के लिए लड़ रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे भगवान राम ने पीडि़तों के लिए काम किया। एक पोस्ट में भाजपा नेता ने नाना पाटोले से पूछा कि राहुल गांधी ने अभी तक अयोध्या राम मंदिर का दर्शन क्यों नहीं किया है। सीआर केशवन ने एक्स पर लिखा कि नाना पाटोले द्वारा भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से करना करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था और भावनाओं का घोर अपमान है, जिसे अक्षम्य माना जा सकता है। इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा दिव्य राम मंदिर जाकर देश के कल्याण के लिए प्रार्थना करने के बाद, नाना पाटोले ने अयोध्या राम मंदिर के शुद्धिकरण की मांग करके शर्मनाक हरकत की थी। नाना पाटोले की ये शर्मनाक टिप्पणियां और कुटिल मानसिकता अक्षम्य और घोर निंदनीय हैं। क्या नाना पाटोले राहुल गांधी से ये पूछने की हिम्मत करेंगे कि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह, नाच गान कार्यक्रम का मजाक क्यों उड़ाया या राहुल गांधी अभी तक अयोध्या राम मंदिर क्यों नहीं गए?

राहुल गांधी शोषितों, पीडि़तों और वंचितों के लिए राम की तरह काम कर रहे : पटोले

राहुल गांधी के राम मंदिर न जाने के सवाल पर नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस भगवान राम का काम कर रही है। नाना पटोले ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भगवान श्री राम का काम कर रहे हैं। आप जानते हैं कि भगवान श्री राम ने शोषितों, पीडि़तों और वंचितों के लिए काम किया। हमारे नेता राहुल गांधी पूरे देश में वही काम कर रहे हैं, देश की जनता को न्याय दिलाने की उनकी लड़ाई शुरू हो चुकी है। जब राम लल्ला मंदिर में ताला लगा था, तब हमारे दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने द्वार खोलने का आदेश दिया था। जब राहुल गांधी अयोध्या जाएंगे, तो वे वहां पूजा-अर्चना करेंगे। इससे पहले भी राहुल गांधी की तुलना हिंदू देवता से करने पर नाना पटोले की आलोचना हो चुकी है। अक्टूबर 2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नाना पटोले ने कहा था कि यह एक संयोग है कि दोनों के नाम आर से शुरू होते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से नहीं करती है।

चीन के दावे पर मोदी सरकार चुप्पी तोड़े: असदुद्दीन ओवैसी

बोले एआईएमआईएम चीफ- भारत की संप्रभुता की कीमत पर समझौता नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में मध्यस्थता के चीन के दावे पर बहुत ही तीखी प्रतिक्रिया दी है। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि चीन के इस दावे पर भारत चुप नहीं बैठा रह सकता। उन्होंने मोदी सरकार से कहा है कि उसे आधिकारिक तौर पर इस दावे का खंडन करना चाहिए और भरोसा जताना चाहिए कि भारत को तीसरी पार्टी की मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं है।
ओवैसी ने एक के बाद एक कई एक्स पोस्ट करके बुधवार रात को चीन के दावे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछ लिए हैं। हैदराबाद के सांसद ने लिखा है, अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर की घोषणा और शांति सुनिश्चित करने के लिए व्यापारिक पाबंदियों के इस्तेमाल के दावे के बाद अब चीन के विदेश मंत्री ने आधिकारिक तौर पर इसी तरह के दावे किए हैं। यह भारत का अपमान है और सरकार को इसका कड़ाई से जवाब देना चाहिए। चीन के साथ संबंधों में सुधार भारत के सम्मान और संप्रभुता की कीमत पर नहीं किया जा सकता। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी मोदी सरकार की ओर से दुनिया भर के देशों में भेजे गए उस प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा रह चुके हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों को लेकर भारत का पक्ष रखने के लिए गया था। उनका कहना है कि चीन, भारत और पाकिस्तान को एक ही स्तर पर रखना चाहता है और खुद को दक्षिण एशिया में श्रेष्ठ साबित करना चाहता है। क्या जब प्रधानमंत्री चीन गए थे, तब मोदी सरकार इसी पर तैयार हुई थी?

मातम में बदल गया न्यू ईयर का जश्न

स्विटजरलैंड में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के मशहूर शहर क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक बार में हुए विस्फोट और आग से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वालेस कैंटन पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के दौरान क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नाम के बार में एक या एक से ज्यादा धमाके हुए, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई. यह आग रात करीब 1:30 बजे भडक़ी. उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने एएफपी से बातचीत में बताया कि विस्फोट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे. कई एंबुलेंस तैनात की गईं, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर-ग्लेशियर्स हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं. विस्फोट किन कारणों से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। क्रांस-मोंटाना में बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे. फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिमाचल के सोलन में भीषण ब्लास्ट!

चकनाचूर हुए इमारतों के शीशे, दहशत में लोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले ही दिन एक बड़ा धमाका हुआ है. नालागढ़ पुलिस थाने के पास स्थित एक गली में सुबह-सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।
धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल के पास मौजूद इमारतों और आर्मी अस्पताल के शीशे चकनाचूर हो गए. स्थानीय लोगों और वहां मौजूद प्रवासी मजदूरों के अनुसार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका होते ही पूरा इलाका दहल गया और एक पल के लिए कुछ भी दिखाई नहीं दिया। चाय की दुकानों पर बैठे लोग भी तेज आवाज सुनकर सहम गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू कर दी है। एसपी बद्दी विनोद धीमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिमला से फॉरेंसिक टीम को भी सुबूत इक_ा करने के लिए बुलाया गया है।
पुलिस हर पहलू से मामले की गहन तफ्तीश कर रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका किस चीज में हुआ या इसके पीछे क्या कारण था। एसपी और पुलिस प्रशासन की ओर से फिलहाल घटना के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराया आईडी और ड्रग्स

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा आईईडी, गोला-बारूद और ड्रग्स गिराए जाने से सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। यह घटना सीमा पार से आतंकवाद और नार्को-टेरर के बढ़ते खतरे को रेखांकित करती है, जिस पर एजेंसियां कड़ी नजर रख रही हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया और उसने संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ गिराए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ड्रोन पुंछ के खादी करमाडा इलाके में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसा और एलओसी पार लौटने से पहले पांच मिनट से अधिक समय तक भारतीय क्षेत्र में रहा। विस्फोटक उपकरण (आईईडी), गोला-बारूद और ड्रग्स शामिल थे, जिससे संवेदनशील सीमावर्ती जिले में सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं। ड्रोन की गतिविधि का पता चलते ही, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खादी करमाडा और आसपास के इलाकों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया ताकि गिराई गई सामग्री का पता लगाया जा सके और उसे सुरक्षित किया जा सके तथा जमीन पर किसी भी संभावित आतंकवादी गतिविधि की संभावना को खारिज किया जा सके।

नड्डा और खरगे में वार-पलटवार जारी, खींची तलवारें

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- बीता साल भाजपा का कुशासन चरम पर था, भाजपा अध्यक्ष ने कहा- कांग्रेस बस झूठ परोसती है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व कांगे्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केबीच संसद के अंदर ही नहीं बाहर भी आपसी तीखी नोंकझोंक लगातार जारी है। खरगे के भाजपा की विफलताओं और कुशासन के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पर झूठ परोसने के अलावा कुछनहीं जानती है।
नड्डा ने अर्थव्यवस्था, मनरेगा, और राष्ट्र्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर खरगे के दावों को सिलसिलेवार खारिज करते हुए कांग्रेस को आत्मचिंतन की सलाह दी। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए 2025 में कई मोर्चों पर भाजपा की विफलताओं और कुशासन का आरोप लगाया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उन्होंने सरकार से अगले वर्ष सुशासन प्रदान करने की कामना की। आज सुबह एक एक्स पोस्ट में, राज्यसभा के विपक्ष के नेता ने एमजीएनआरईजीए के प्रतिस्थापन, गिरते रुपये और मुद्रास्फीति सहित 14 विवादित मुद्दों का हवाला देते हुए भाजपा की आलोचना की। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं। नड्डा ने एक्स पर लिखा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी, झूठ परोसने के अलावे कांग्रेस के पास और कोई काम नहीं है क्या? कांग्रेस मध्य प्रदेश हारी, छत्तीसगढ़ हारी, महाराष्ट्र हारी, दिल्ली और बिहार में आपका सूपड़ा साफ़ हो गया।
खरगे जी, 2025 में देश की जनता ने आपके हर झूठ को खारिज किया। इसके बावजूद आप झूठ की खेती करने से बाज नहीं आ रहे। अपने लंबे पोस्ट में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गजब है। आपने मनरेगा पर झूठ बोला कि इसे ख़त्म कर दिया गया है और गऱीबों के काम का अधिकार छीन लिया गया है जबकि सच्चाई यह है कि मनरेगा को वीबी जी राम जी के रूप में और व्यापक बनाया गया है, काम के दिनों को बढ़ा कर 125 किया गया है, 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित किया गया है और इससे ग्राम सशक्तिकरण को जोड़ा गया है। वैसे भी जब संसद में इस पर चर्चा चल रही थी तो आपके ‘नेता’ इस चर्चा को छोड़ कर भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडेड ‘ग्लोबल प्रोग्रेसिव एलायंस’ में भारत विरोधी लोगों से मिल रहे थे। सही कहा न।

आदतन फिर से भारत की जांबाज सेना पर सवाल उठाये

नड्डा ने कहा कि खरगे जी, आप ने आदतन फिर से भारत की जांबाज सेना पर सवाल उठाये। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरी दुनिया ने सलाम किया लेकिन आपके तमाम नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे। तनिक भी शर्म नहीं आई खरगे जी? आपके नेता खाते हैं देश का और गुणगान करते हैं पाकिस्तान का! आपको दूसरे देशों पर विश्वास है, यहाँ तक कि पाकिस्तान के नेताओं पर विश्वास है लेकिन देश की सेना पर नहीं, देश की संसद पर नहीं, देश के प्रधानमंत्री पर नहीं, देश के रक्षा मंत्री पर नहीं। ऐसा इसलिए कि आप देश के विरोध में इतने अंधे हो गए हैं कि आपको कुछ भी दिखाई देना ही बंद हो गया है। आपने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी झूठ बोला था, एयर स्ट्राइक पर भी – आपकी देशविरोधी सोच को जनता जानती है!

Related Articles

Back to top button