बिहार में 20 हजार में मिल जाएगी लड़की उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति का विवादित बयान

उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. चर्चा में बने रहने के पीछे की वजह उनके पति गिरधारी लाल साहू का बयान है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.इस वायरल वीडियो मंत्री के पति कह रहे हैं की बिहार में लड़की 20-25 हजार में मिल जाती है. वीडियो सामने आने के बाद अब कांग्रेस ने हमला बोला है.
मंत्री के पति का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के शीतलाखेत मंडल का बताया जा रहा है. यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान बातचीत में उन्होंने एक कार्यकर्ता से शादी के बारे में पूछा. जब युवक ने शादी न होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिल जाती है. आप हमारे साथ चलिए हम आपकी शादी कराते हैं.
मंत्री पति ने कहा कि अब लड़कियों की कोई कमी नहीं है. यह वीडियो सामने आने के बाद से ही सियासी पारा हाई हो चला है. कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. मंत्री पति गिरधारी लाल साहू का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ चुका है. हालांकि इस मामले में अब तक न तो मंत्री की तरफ से कोई सफाई सामने आई है और न ही मंत्री के पति ने कोई बयान दिया है.
कांग्रेस ने बोला मंत्री पति हमला
कांग्रेस सेवादल ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति और भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शा रहे है.
आगे लिखा कि शादी के लिए बिहार से 20-25 हजार में महिला मिल जाती है, चलो हमारे साथ आपकी शादी कराते है.जिस देश में महिलाओं को भगवान माना गया हो, वहां किसी भी प्रांत या प्रदेश की महिलाओं को इस तरह अपमानित नहीं किया जा सकता.
क्या है मंत्री के पति का पूरा बयान?
मंत्री पति जब भाषण दे रहे थे तो सामने बैठे युवक नवीन से पूछा तुम कितनी उम्र के हो बेटा? तुम तो नौजवान ही हो. शादी भी नहीं हुई तुम्हारी. तो फिर तुम शादी बुढ़ापे में करोगे? अभी तक तीन चार बच्चे हो जाते. लड़की हम तुम्हारे लिए बिहार से ले आते. बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती है. चलिए मेरे साथ तुम्हारी शादी करवाते हैं.



