माफियाओं के खिलाफ चला बुलडोजर : स्वतंत्र देव सिंह
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी की सरकार ने सभी वर्गों को महीने में दो बार राशन और गरीबों को आवास, बिजली, सड़क व हर घर में शौचालय बनवाने का कार्य किया है। इस बार उत्तर प्रदेश में अगर फिर सरकार बनती है तो दो करोड़ गरीबों को आवास, गरीब परिवार के बेटियों की शादी के लिये एक लाख रुपया व शिक्षित बालिकाओं को स्कूटी दिया जाएगा। सातवें चरण को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनता से अपील की कि योगी और मोदी की सरकार बनाने के लिए कमल पर मुहर लगाकर उनके हाथों को मजबूत कर उन्हें प्रदेश व देश में बैठाना है।
उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में सभी गरीबों को जमीन और आवास देने की बात कही हैं। योगी का दो बुल्डोजर चलता है। पहला सड़क बनाने के लिए, जो गांव का सड़क बन कर तैयार हो जाता है। दूसरा माफियाओं द्वारा हड़पी गई जमीन को मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चला है। अब उसी जमीन पर घर बनाकर गरीबों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक राष्टï्रवादी पार्टी है जो देश के बेहतर भविष्य को प्रयासरत है। भारत की नेतृत्व क्षमता मोदी के कारण पूरे विश्व में बढ़ी है। यूपी में पांच साल के अंदर कोई दंगा नहीं हुआ, कोई गुंडागर्दी नहीं हुई। स्वतंत्र देव बोले कि सपा ने सिर्फ प्रदेश में लूट खसोट की है। पहले पाकिस्तान से गुंडे आते थे बम पटककर चले जाते थे, अब हम पाकिस्तान में बम पटक कर आते हैं।