महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कांग्रेस करेगीं देशभर में प्रदर्शन
Congress will perform across the country in view of inflation and rising oil prices
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए राहुल गांधी विजय चौक पहुंच चुके हैं, उनके साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी वहां हैं। तमिलनाडु में भी कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो गया है, वहीं प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश में इस प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं।
Petrol Rate in Indian Rupees (₹)
Afghanistan: 66.99
Pakistan: 62.38
Sri Lanka: 72.96
Bangladesh: 78.53
Bhutan: 86.28
Nepal: 97.05
India: 101.81प्रश्न न पूछो ‘फ़क़ीर’ से, कैमरा पर बाँटे ज्ञान।
जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तान॥#MehangaiMuktBharat— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ महंगाई और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन कर सिलेंडर और मोटरसाइकिल पर फूल की माला चढ़ाई। प्रदर्शन के साथ-साथ राहुल गांधी ने ट्विटर पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा प्रश्न न पूछो ‘फकीर’ से, कैमरे पर बांटे ज्ञान, जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तान।
Daro mat.
The Congress party is resolved for a #MehangaiMuktBharat!
We will fight until all your problems are solved.
We will fight until all your needs are prioritised. pic.twitter.com/OIRzobf25o— Himachal Congress (@INCHimachal) March 31, 2022