अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार रही कांग्रेस!

4पीएम की परिचर्चा में प्रबुद्घजनों ने किया मंथन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राज्य सभा के लिए घोषित उम्मीदवारों में कांग्रेस ने यूपी से जो तीन लोगों का चयन किया है उसमें दो ब्राह्मïण और एक मुस्लिम है। यूपी में महिलाओं को चालीस प्रतिशत टिकट देने और खुद लखनऊ में रहने का दावा करने वाली प्रियंका गांधी को एक भी महिला नहीं मिली, जिसे राज्यसभा भेजा जा सके। इस मुद्ïदे पर वरिष्ठï पत्रकार सतीश के सिंह, ऋषि मिश्रा, केपी मलिक, प्रो. लक्ष्मण यादव, डॉ. विजय श्रीवास्तव, चिंतक डॉ. सीपी राय और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने एक लंबी परिचर्चा की।
सतीश के सिंह ने कहा कांग्रेस अभी उस खुमारी से नहीं उबरी है जो 30-40 साल पहले थी। दिमागी स्थिति भी वही है कि राज करने के लिए वे बने हैं। राज्य सभा चुनाव में टिकट दरबारियों को दिया गया है। पार्टी के बारे में कोई नहीं सोच रहा है। केपी मलिक ने कहा जिन राज्यों में कुछ महीनों में चुनाव होने है, जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां किसी को टिकट न देना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना है। ऋषि मिश्रा ने कहा चिंतन शिविर में कहा गया था कि एक आदमी को दो जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। इमरान प्रतापगढ़ी को अब राज्य सभा भेजा जा रहा है जबकि एक जिम्मेदारी पहले से उनके पास है। डॉ. विजय श्रीवास्तव बोले, महिलाओं और पिछड़ों की बात कांग्रेस मैनिफेस्टो में करती है पर उस पर खरी नहीं उतरती है। लक्ष्मण यादव ने कहा, ओबीसी, दलितों व पिछड़ों को तवज्जों नहीं देंगे तो इनका भरोसा कांग्रेस से उठ जाएगा। डॉ. सीपी राय ने भी परिचर्चा में अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button