कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक, आतंक पर नकेल कसने का तैयार हुआ रोडमैप
नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में हैं. हाल ही में घाटी में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर गृह मंत्री आज से 3 दिन के बेहद अहम दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों को देखते हुए गृह मंत्री का यह दौरा बेहद अहम है. इधर एनआईए भी आतंकी साजिश रचने के आरोप में कश्मीर में लगातार कार्रवाई कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में सुरक्षा को लेकर 4 घंटे तक मंथन हुआ। हालांकि सुरक्षा कारणों से बैठक को गुप्त रखा गया था। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों को लेकर गृह मंत्री एक्शन मोड में हैं. सूत्रों का दावा है कि अमित शाह ने आतंक के खात्मे के लिए पूरी तरह से अभियान तेज करने के निर्देश जारी किए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी परवेज अहमद डार के परिवार से मुलाकात की। जिसे इसी साल जून में आतंकियों ने मार गिराया था. दिन में यहां पहुंचने के तुरंत बाद, मंत्री श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम इलाके में गए, जहां उन्होंने मारे गए अधिकारी की पत्नी फातिमा, उनकी बेटी और बेटे से मुलाकात की। अपनी यात्रा के बाद, गृह मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, अधिकारी द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नए जम्मू-कश्मीर के सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।
बैठक में अमित शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री (पीएमओ) जितेंद्र सिंह, मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता और जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह भी मौजूद थे। गृह मंत्री केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद केंद्र शासित प्रदेश का यह उनका पहला दौरा है।