सांप्रदायिक हिंसा में एक दिन भाजपा भी जलेगी: लालू

जाति आधारित जनगणना अच्छा फैसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। भाजपा पर निशना साधते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि देश में सांप्रदायिक हिंसा की वारदातें भाजपा की वजह से हो रही है। संप्रदायिकता बढ़ जाने के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि यह सब भाजपा करवा रही हैं। इसमें एक दिन भाजपा जलेगी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जाति आधारित जनगणना का आज जो फैसला हुआ है वह स्वागत योग्य है। यह सिर्फ फैसला नहीं है। बल्कि गरीबों के पक्ष में फैसला है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जातियों का सर्वेक्षण होने के बाद उस आधार पर सरकार योजना बनाएगी। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद देता हूं।
वहीं लालू प्रसाद के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता के लिए यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि हम कास्ट सर्वे करवा रहें हैं। 80 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। कुछ लोग इसके खिलाफ में थे। आज फैसला आया है। हर जाति के लिए योजनाएं बनायेगे। जाति आधारित गणना जातियों की गिनती नहीं है बल्कि लोगों की आर्थिक स्थिति जानने के लिए सर्वे है। रिक्शा चलाने वाले, भीख मांगने वाले जैसे गरीबों के लिए योजनाएं बनाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। राज्य सरकार कास्ट सेंसस नहीं करवा सकेती थी इसलिए हम लोग कास्ट सर्वे करा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना देश में होनी चाहिए ताकि लोगों की सही संख्या पता चले। महागठबंधन सरकार निर्णय पर हाई कोर्ट ने मुहर लगाई है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इसके लालू प्रसाद यादव ने संघर्ष किया है।

Related Articles

Back to top button