‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस’ सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग
लखनऊ। यूपी के मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह भारी मतों से विजयी हुए हैं। ऐसे में सपा लगातार ओपी राजभर और सत्ता पक्ष पर हमलावर हो रही है। इसी कड़ी में सपा कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगी है। जिसमें ओपी राजभर को दगा हुआ कारतूस बताया है। सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में लिखा है कि ‘सभी दल सावधान, ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं’। पोस्टर में राजभर की तस्वीर और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की भी तस्वीर लगी हुई है। बताया जा रहा है कि ये होर्डिंग आशुतोष सिंह ने ही लगवाई है। आपको बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के भाजपा के पाले में आने के बाद लगातार सपा पर हमला बोल रहे थे। वह लगातार बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत का दावा भी कर रहे थे। लेकिन चुनाव परिणाम सामने आते ही सपा ओपी राजभर पर हमला करने में नहीं चूक रही है।
राजनीति जानकारों का मानना है कि बीजेपी नेताओं के अति आत्मविश्वास की वजह से उपचुनाव में पार्टी को हार मिली है। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने करीब 45 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान हो हराया है। वहीं इस जीत के बाद सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने ओपी राजभर पर बड़ा बयान दिया है। जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने सुभासपा प्रमुख को राजनीति का विषकन्या बताया है।