हरियाणा में धरा गया मोनू मानेसर, राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा
नई दिल्ली। गोरक्षक मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इंडिया टुडे को बताया कि हरियाणा पुलिस उसे राजस्थान पुलिस को सौंप देगी। बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर पर फरवरी में राजस्थान के दो मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
मोनू मानेसर उर्फ ??मोहित यादव बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक है। वह गुरुग्राम के पास मानेसर से आते हैं। वह मुस्लिम समुदाय के दो लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद का कथित तौर पर 15 फरवरी को गोरक्षकों ने अपहरण कर लिया था और अगले दिन उनके शव हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में पाए गए थे। राजस्थान पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दायर किया और मोनू मानेसर को आरोपी बनाया।