होम्योपैथ विभाग में चयनित फार्मेसिस्टों की नियुक्तियां की जाए : सुनील यादव
- फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और सचिव आयुष को लिखा पत्र
लखनऊ। प्रदेश की होम्योपैथिक डिस्पेंसरियों, चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में फार्मेसिस्टों के 500 से अधिक पद रिक्त हैं, 420 पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा सभी कार्यवाही किये जाने के बाद भी चयन सूची जारी ना होने से चयनित फार्मेसिस्ट परेशान हैं। उत्तीर्ण बेरोजगार फार्मेसिस्टों ने कल आयोग के समक्ष ध्यानाकर्षण करने की सूचना दी है। फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने आयोग के सचिव को पत्र लिखकर कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल चयन सूची विभाग को सौंपने की मांग की है। फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद भी चयन सूची अभी तक होम्योपैथिक विभाग को नहीं सौंपी गई है, जिससे नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो पा रहा है। तीसरी लहर को देखते हुए अधिक मात्रा में स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता है, ऐसे में चयनित फार्मेसिस्टों की सूची जारी ना होना निश्चित ही खेद जनक है। यूपी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा संघ के महामंत्री शिव प्रसाद ने निदेशक होम्योपैथ को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि संगठन की मांगों पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान करें।