तेलंगाना में इस बार मुख्यमंत्री के परिवार और जनता के बीच मुकाबला है… केसीआर पर बरसे राहुल गांधी

नई दिल्ली। तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया. तेलंगाना के कोल्लापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में बीआरएस-भाजपा को हराएगी. इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को हराने की बात कही.
लाखों जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में दोराला (सामंती) तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना के बीच में लड़ाई है. एक तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनका परिवार दोराला तेलंगाना है और दूसरी तरफ तेलंगाना की माताएं-बहनें और बेरोजगार युवा प्रजाला तेलंगाना हैं. दोराला तेलंगाना ने जनता को सबसे बड़ा धोखा कालेश्वरम प्रोजेक्ट में दिया है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस और भाजपा ने तेलंगाना की जनता से एक लाख करोड़ रुपए लूटे हैं. आज पुल के खंभे चूर-चूर होकर टूट रहे हैं. तेलंगाना का हर परिवार 2040 तक सिर्फ कर्ज मिटाने के लिए सालाना करीब 31,500 रुपए देगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी जमीन वापस दी, जिसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने धरणी पोर्टल से चोरी कर वापस ले लिया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि तेलंगाना में 20 लाख किसानों का नुकसान हुआ और फायदा एक परिवार, उनके विधायकों और मंत्रियों को हुआ. तेलंगाना की जनता का पूरा धन केसीआर परिवार के हाथ में जा रहा है. बीआरएस और भाजपा के बीच पर्दे के पीछे चल रही एकजुटता का दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर लोकसभा में भाजपा की पूरी मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के अधिकतर नेताओं पर ईडी, सीबीआई के केस हैं, लेकिन केसीआर पर ऐसा कोई केस नहीं है.

Related Articles

Back to top button