वसुंधरा ने चेताया नहीं माने गजेंद्र सिंह शेखावत, भारी पुलिस बल तैनात!
राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.. लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि वोटिंग शुरू हो और EVM न खराब हो..आपको बता दें कि 1 या 2 जगह नहीं बल्कि कुल 6 बूधों पर EVM खराब है..
और इतना ही नहीं बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पर आरोप है कि वो वोटों के लिए पैसे, शराब, पायल बांट रहे हैं..आपको बता दें कि राजेंद्र सिंह राठौड़ मोदी के करीबी और वसुंधरा राजे के विरोधियों में गिने जाते हैं..
तो क्या वोटिंग के दिन भी बीजेपी अपना आपसी झगड़ा खत्म नहीं कर पाई.. ये सवाल इसलिए क्योंकि राजेंद्र सिंह राठौड़ अपनी सीट बदलने के बावजूद बुरी तरह फंस गए हैं.. ये वो ही राजेंद्र सिंह राठौड़ हैं जिन्हें पहले ही वसुंधरा राजे ने चेताया था.. कैसे वीडियो आप अपनी फुल स्क्रिन पर देखिए..