जीवन रक्षक दवाइयों व उपकरणों से जीएसटी हटाए सरकार: प्रियंका गांधी
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार के खिलाफ धावा बोलते हुए ट्विट कर कहा कि महामारी के समय एंबुलेंस, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों, वैक्सीन के लिए परेशान हुए लोगों से कोविड संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता है। आज जीएसटी काउंसिल में सरकार को कोविड से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों पर से जीएसटी हटाना चाहिए। प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ध्वस्त दिखाई दे रही है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रहे सीएम योगी। लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती के लिए 5 से 6 घंटे तक तड़प रहे मरीज और कानपुर में दर-दर भटक रहे हैं नॉन कोविड मरीज, इन मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है, जिससे उनके परिजनों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। जबकि कोरोना के संकट में मरीजों की मदद करना पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।
कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा पता लगाएगी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से हुई लोगों की मौत का सही आंकड़ा पता करने के लिए सात सदस्यीय टीमों का गठन किया है। इस टीम में कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, रेमन मैग्सेसे अवार्ड विजेता व समाज सेवक संदीप पांडे, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा समेत कई अन्य नेता शामिल हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका गांधी के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों की कोविड से मृत्यु हुई है, उनका सही आंकड़ा पता करने के लिए सात सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान राज्य में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, मौत के सही आंकड़ों में हेराफेरी का पता करने के लिए इस जांच दल की टीम का गठन किया गया है।